पूर्णिया:-01 सितंबर(राजेश कुमार झा) पूर्णिया में इन दिनों एक खबर काफी वायरल हो रही है.बताते चलें कि पूर्णिया के श्रीनगर प्रखंड के एक उत्तक्रमित स्कूल में कुछ पत्रकार सरकारी स्कूल में शिक्षा की गुणवत्ता जांचने पहुंच गए.स्कूल में उस वक्त सभी वर्ग में शिक्षक अपनी कक्षा ले रहे थे.पत्रकार अपनी टीम के साथ नौवीं कक्षा पहुंच गए और छात्रों के सामने शिक्षक से ताबड़तोड़ कई सवाल पूछने लगे.
अचानक ऐसी घटना देख शिक्षक पूछने लगे कि आपलोग कौन है और किसकी अनुमति से मेरे क्लास में पहुंचे.इस बात पर पत्रकार महोदय ने चिल्लाना शुरू कर दिया कि आपलोग हमारे काम मे बाधा डाल रहे है.
इस पर शिक्षक ने कहा कि आप मेरे क्लास के बच्चों से कुछ सवाल पूछिए तो आपको पता चल जाएगा कि हम क्या और कैसे पढ़ाते है.पत्रकार जब क्लास में बैठे छात्रों से पूछने लगे तो इनमें से एक छात्र ने उल्टे ही उस पत्रकार से कुछ सवाल पूछ लिए तो पत्रकार बगले झांकने लगे. इसके बाद पत्रकार महोदय आराम से स्कूल से चलते बने.