पूर्णिया:-22 सितंबर(राजेश कुमार झा) थ्री नट,पिस्टल और पाइप गन जब बन रही होती थी तो फैक्ट्री के आसपास रह रहे लोगों को काफी परेशान रहते थे.जब लोगों ने पूछा तो बताया कि ई लेथ मशीन है.इसमें लोहा लक्कड़ तैयार होता है तो आवाज करबे करेगा न.बताते चलें कि जानकीनगर थाना अंतर्गत छापामारी करते हुए किया गया अवैध मिनी गण फैक्ट्री का उदभेदन हुआ.अवैध मिनी गण फैक्ट्री के पार्टस के साथ कुल-01 अपराधकर्मी को किया गया गिरफ्तार.
आज दिनांक 22.09.23 को पुलिस को सूचना मिली कि चकमका ग्राम में मिथिलेश यादव पिता पिरवत यादव के घर पर मिनी गन फैक्ट्री( वर्कशॉप) का संचालन किया जा रहा है.उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय श्री आमिर जावेद(भा0पु0से0) के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी हुलास कुमार के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य थाना अध्यक्ष जानकीनगर पु अ नि ओमप्रकाश, स अ नि लखीराम साहनी, स0 अ0 नि0 उपेंद्र पासवान सिपाही लक्ष्मण मेहता,नारायण मेहता एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.
उक्त गठित पुलिस टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जानकीनगर थाना अंतर्गत चकमका गांव से एक व्यक्ति के घर पर छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री( वर्कशॉप) का उदभेदन किया गया.जिसमें उक्त अवैध अर्द्धनिर्मित आग्नेयास़्त्रों/ सामानों की बरामदगी की गयी है.