पूर्णिया : हमलोग जब आएं तो हटा लेना… उसके बाद फिर लगा लेना…कौन देखने वाला है…नगर निगम वाले आते है तो कुछ समय के लिए अतिक्रमण हट जाता है…उसके बाद फिर से सज जाती है फुटकर दुकानें…. खानापूर्ति में मालामाल हो रहे है नगर निगम बाबू…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-12 दिसंबर(राजेश कुमार झा)अतिक्रमण को लेकर जिस तरह नगर निगम पूर्णिया ने सफाई अभियान छेड़ा है.उसको देखकर ऐसा लग रहा है कि पूरा शहर ही क्लीन हो जायेगा.आम लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी.जाम की समस्या हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं दिख रहा है.बताते चलें कि पूर्णिया नगर निगम शहर में कई जगहों से फुटकर विक्रेताओं को हटाने की कवायद शुरू कर दी है.

शहर के पॉलिटेक्निक चौराहे से लेकर समाहरणालय के सामने दोनों तरफ फुटकर विक्रेताओं ने अपनी आधिपत्य जमा रखी है. जिससे अधिकारियों सहित आम लोगों को भी हर दिन जाम से होकर गुजरना पड़ रहा है.लेकिन यहां न कोई सुनने वाला है और न कोई देखने वाला है.कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना होने की उम्मीद हमेशा बनी रहती है.दूसरी तरफ नगर निगम वाले जहां जहां अतिक्रमण कर फुटकर विक्रेताओं को हटाते है.

उस दिन तो काफी सन्नाटा रहता है.लेकिन दूसरे दिन ही वहां फिर से दुकानें सज जाती है.फुटकर विक्रेताओं का कहना हुआ कि यहां हमलोग वर्षों से अपनी दुकानें लगाते है. आखिर हमलोग कहां जाएं.नगर निगम हमलोगों को कोई दूसरा विकल्प दे दे तो हम लोग वहां शिफ्ट कर जाएंगे.लेकिन यहां तो नगर निगम वाले रोज हमलोगों से बट्टा वसूलते है.

सिर्फ कहते है कि जब हमलोग आए तो हटा लेना.उसके बाद फिर से लगा लेना.यहां कोई देखने वाला नहीं है.बताते चलें कि नगर निगम बाबुओं को शहर के फुटकर विक्रेताओं से हर दिन अच्छी खासी आमदनी होती है.शहर के कई चौक चौराहे में लग रही फुटकर विक्रेताओं से नगर निगम के बाबुओं की जेबें रोज भरती है.