Purnia: कहाँ खो गया शहर का 08 किलोमीटर लम्बा मुख्य कैनाल, खोज में जुटी नगर निगम

पूर्णियाँ

हरदा से लेकर जनता चौक से भी आगे जाने वाला 08 किलोमीटर लम्बा शहर का मुख्य कैनाल डीएम कोठी के पास ही आकर क्यों समाप्त हो गया…मुख्य कैनाल को डीएम कोठी के पास ही क्यों और किसने बन्द कर दिया..खोज में जुटी नगर निगम

Purnia, Rajesh Kumar Jha: हरदा से शुरू होकर आस्था मंदिर के बगल से गुजरते हुए डीएम कोठी के बगल से होकर जनता चौक से भी आगे जाने वाला शहर का 08 किलोमीटर लम्बा मुख्य कैनाल आखिर कहां खो गया.डीएम कोठी के पास आकर ही क्यों समाप्त हो गया शहर का मुख्य कैनाल.डीएम कोठी से जनता चौक की तरफ जाने वाला शहर का मुख्य कैनाल को डीएम कोठी के पास किसने और क्यों बन्द करवा दिया.

ऐसे कई सवाल है जिसकी खोजबीन में जुटी गई है नगर निगम.बताते चलें कि 12 फीट चौड़ा और 08 किलोमीटर लम्बा शहर का मुख्य कैनाल को अगर नगर निगम ने खोज कर फिर से चालू कर दिया तो समझो बरसात के दिनों में शहर की आधी से अधिक जलजमाव की समस्या समाप्त हो जाएगी.शहर की जनता भी राहत की सांस लेंगी.क्योंकि शहर का मुख्य कैनाल होने के नाते इस कैनाल से कई नाले जुड़े हुए थे.जो अब नहीं है.

अगर ये मुख्य कैनाल को पूरी तरह से शुरू कर दिया गया तो कई नालों की भी जानकारी मिल जाएगी और उसे भी शुरू कर दिया जाएगा.बताते चलें कि आज शहर का मुख्य कैनाल कहे जाने वाला ये कैनाल जो विभागीय उदासीनता और भूमाफियाओं की गठजोड़ की वजह से अपना अस्तित्व पर आंसू बहा रहा है.वर्षों से ये मुख्य कैनाल किसी खेवनहार का बाट जोह रहा था की किसी की नजर इस कैनाल पर पड़े और इसका जीर्णोद्धार हो सके.अब देखना ये है की शहर का मुख्य कैनाल का जीर्णोद्धार हो पाता है या नहीं.