पूर्णिया : इस बार मेरे गांव में 45 बेरोजगार शिक्षक बने है…कोई हाथ जोड़ रहा है तो कोई पांव छू रहा है…कोई अपने को पूर्णिया का बेटा बोल रहा है तो कोई बेटी..सघन जनसंपर्क अभियान में वोटरों को रिझाने में जुटे प्रत्याशी,लेकिन ये तो पब्लिक है जनाब…सब जानती है…अंदर क्या है,बाहर क्या है ये सब कुछ पहचानती है…पढ़े बिफोरप्रिंट डिजिटल का 48 हजार पाठक के साथ पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-09 अप्रैल(राजेश कुमार झा)जिले में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू हो चुकी है.सभी प्रत्याशी अपने अपने तरीके से अपने जनसमर्थकों के साथ सघन जनसंपर्क अभियान में जुट चुके है.बिफोरप्रिंट डिजिटल भी अपनी पूरी टीम के साथ वोटरों का रुझान जानने के लिए वोटरों के बीच पहुंच चुकी है.बताते चलें की विगत 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का मतदान होना है. लोकसभा चुनाव के सभी सातों प्रत्याशी सघन जनसंपर्क अभियान को लेकर मैदान में उतर चुके है.

सभी प्रत्याशी वोटरों के पास अपनी बातों को रख रहे है. कोई वोटरों के आगे हाथ जोड़ रहा है तो कोई पांव छू रहा है. कोई अपने को पूर्णिया का बेटा बोल रहा है तो कोई बेटी.लेकिन ये तो पब्लिक है जनाब,सब कुछ जानती है.अंदर क्या है,बाहर क्या है,सब कुछ पहचानती है.बताते चलें की बिफोरप्रिंट डिजिटल के तेजतर्रार रिपोर्ट्स जब वोटरों के बीच उनके मन की बात को टटोलने पहुंची तो वोटरों ने कहा अभी तो चुनाव में बहुत समय बचा हुआ है.इतना जल्दी जबाब कैसे दे दें.

समय आने दीजिए तो जवाब भी मिल जाएगा. बिफोरप्रिंट डिजिटल ने जब वोटरों की मन की बातों को टटोलना शुरू किया और पूछा की इस बार आप लोग जात पात पर वोट देंगे या विकास को.तो वोटरों ने कहा की इस बार कोई जात पात नहीं चलेगा.हमलोगों को सिर्फ विकास चाहिए.जात पात और धर्म के चलते तो पूरा सिस्टम ही भ्रष्ट हो गया है.जिसको देखो वही जात पात और धर्म की बातें करता है.गांव के एक मचान पर कुछ बुजुर्ग बैठे हुए थे,

उन्होंने कहा की इस बार हमलोगों के जाएं से 45 बेरोजगार को शिक्षक में नौकरी हुई है.ऐसा बहुत सालों बात देखा गया है.एक बुजुर्ग ने कहा की मेरा बेटा को 52 साल की उम्र में शिक्षक की नौकरी मिली है.अब उसका परिवार अच्छी जिंदगी जी सकेगा और हम सुकून से मर सकेंगे.