पूर्णिया : मेरा मोबाइल मेरा विद्यालय, शिक्षा के क्षेत्र में उन्नयन बिहार पूर्णिया का बढ़ता कदम…

पूर्णियाँ

पूर्णिया (राजेश कुमार झा) : सर मेरा नाम श्रेया है और ये मेरी दोस्त नेहा है.हमलोग 11 में पढ़ रहे है और जेईई मेंस की तैयारी कर रही हूँ.हमलोगों ने ऑनलाइन क्लास के साथ फिजिक्स, केमेस्ट्री और मेथ्स की तैयारी के लिए कई तरह के किताबें एवं कोचिंग का सहारा ले रही हूं.मेरे पापा ने कहा कि पूर्णिया में ही पढ़कर कम्प्लीट करो.

इसके बाद हमलोगों को एक टीचर सर ने उन्नयन बिहार पूर्णिया के बारे में जानकारी दी.उसके बाद हमलोगों ने यूट्यूब पर उन्नयन बिहार पूर्णिया के कई क्लास को काफी गौर से देखा और पढा.हमलोगों ने पिछले कई महीनों से उन्नयन बिहार पूर्णिया के क्लास को फॉलो किया तो हमलोगों को लगा कि ये बहुत अच्छा प्लेटफार्म है.

इनसे हमलोगों को मेथ्स और फिजिक्स में बहुत अच्छी मदद मिली.थोड़ी बहुत कमी केमेस्ट्री में है.जिनके लिये हमलोग ऑनलाइन क्लास की मदद ले रहे है. बताते चलें कि पूर्णिया के जिलापदाधिकारी ने 44 शिक्षकों की मदद से 10th से 12th तक के छात्र एवं छात्राओं के लिये उन्नयन बिहार पूर्णिया की मदद से लाइव क्लासेस की शुरुआत की है. जो छात्र घर बैठे भी इनका फायदा ले सकते है.

इस कार्यक्रम के तहत 265 हाईस्कूल को जोड़ा गया है.जहां 55 इंच की टीवी के साथ स्मार्ट क्लास की पढ़ाई हो रही है.इस कार्यक्रम के के जरिये बिहार से बाहर रह रहे 8700 छात्र एवं छात्राएं इनकी पढ़ाई का लाभ ले रही है. इतना ही नहीं उन्नयन बिहार पूर्णिया के द्वारा ऑब्जेक्टिव एवं सब्जेक्टिव साप्ताहिक टेस्ट भी लिया जा रहा है.

आज जो छात्र/छात्राएं पढ़ना चाहती है और उनके पास बाहर जाकर या बड़े-बड़े कोचिंग में पढ़ने के पैसे नहीं है तो उन्हें घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वैसे छात्र एवं छात्राएं उन्नयन बिहार पूर्णिया के द्वारा मुफ्त शिक्षा ले सकते है.विशेष जानकारी के लिये उन्नयन बिहार पूर्णिया के वेबसाइट में जाकर डिटेल्स देखें.