पूर्णिया, बीपी प्रतिनिधि। अग्निपथ योजना के विरोध कर रहे अभ्यर्थियों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। अग्निपथ योजना को लेकर पूरे देश और बिहार में जिस तरह से हंगामा तोड़फोड़ और आगजनी हो रही है। खासकर भाजपा कार्यालयों पर हमले हो रहे हैं। इसको लेकर पूर्णिया जिले के भाजपा कार्यालय की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पूर्णिया के बनभाग स्थित भाजपा कार्यालय में एसएसबी के जवान को तैनात किया गया है।
भाजपा कार्यालय में कुल 32 एसएसबी के जवान तैनात हैं। जिसमें अधिकारी भी मौजूद है। जो 24 घंटे भाजपा कार्यालय की सुरक्षा कर रही है। ताकि किसी तरह का कोई उपद्रव या असामाजिक तत्वों के द्वारा यहां तोड़फोड़ या हंगामा ना हो। वही पूर्णिया सदर के भाजपा विधायक विजय खेमका को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। साथ ही राज्य के 10 अन्य विधायक और सांसद को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पूर्णिया के भाजपा विधायक विजय खेमका ने कहा कि गृह विभाग ने सुरक्षा बढ़ाई है।
वही अग्निपथ की आग से बिहार में बीजेपी और जेडीयू के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। इसको लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है। इस स्कीम को लेकर बिहार में हुए उपद्रव पर बीजेपी की तरफ से अपनी ही सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाने के बाद जेडीयू के नेता हमलावर हो गए हैं।
इसी बीच प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने बीजेपी के सरकार में बने रहने पर सवाल उठाया है। तेजस्वी यादव ने बीजेपी से पूछा है कि अगर सरकार का कामकाज पसंद नहीं है तो वह सरकार में क्यों बनी हुई है। तेजस्वी ने कहा है की सत्ता में बैठी बीजेपी को अपनी ही सरकार पर भरोसा नहीं है।