सर मेरे पापा ऑटोरिक्शा चलाते है, मुझे 15 हजार का मोबाइल खरीद कर दिए थे, धन्यवाद पूर्णिया पुलिस का जिन्होंने मुझे छीना हुआ मोबाइल वापस दिलवा दिया, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-07 जुलाई(राजेश कुमार झा)सर मेरे पापा ऑटोरिक्शा चलाते है.बहुत कष्ट से पापा ने मुझे 15 हजार का मोबाइल खरीद कर दिए थे.महज 5 दिन के बाद जब मैं कोचिंग से घर वापस आ रहा था तो एक मोटरसाइकिल सवार ने मुझसे मोबाइल छीनकर फरार हो गया.उसके बाद से मेरा ऑनलाइन कोचिंग बन्द हो गया.मेरे पापा के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि मुझे दुबारा मोबाइल खरीद कर दे सके.

धन्यवाद पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक सर का जिन्होंने मुझे छीना हुआ मोबाइल वापस दिलवा दिया.अब मैं फिर से ऑनलाइन की पढ़ाई कर सकूंगा.बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दया शंकर द्वारा मोबाइल चोरी एवं छिनतई की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेन्द्र सरोज के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था.जिसमे तकनीकी टीम के प्रभारी पंकज आनंद एवं अन्य कर्मी शामिल थे.

इस टीम द्वारा पिछले कुछ महीनों में गुम/ चोरी हुए फ़ोन का लगातार विस्तृत विश्लेषण किया गया जिसके फलस्वरूप आज दिनांक 07-07-2022 को लगभग 50 मोबाइल फ़ोन बरामद किया गया.इन बरामद मोबाइल फोन को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मूल मोबाइल धारक को सौंपा गया.

आज उन लोगों के लिये बड़ी खुशी का दिन रहा,जिन्होंने बहुत गरीबी में रहते हुए अपने बच्चों को पढ़ने के लिये एंड्रॉयड मोबाइल खरीद कर देते है.ऐसे कई अभिभावक ने पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को तहे दिल से धन्यवाद दिया.कई अभिभावकों ने कहा कि हमलोग तो आस ही छोड़ दिये थे कि चोरी हुआ सामान अब कभी भी नही मिलेगा.