पूर्णिया/राजेश कुमार झा : बोचहा में जला लालटेन, नहीं खिला कमल.भाजपा एवं जदयू के स्टार प्रचारक को भी जनता ने किया खारिज.पूर्णिया में मिली जीत का जश्न पूर्णिया में काफी धूमधाम से मनाया गया.बताते चलें कि राष्ट्रीय जनता दल के पूर्णिया के कार्यकर्ताओं में बोचहा विधानसभा उपचुनाव में मिले जीत पर जश्न मनाए आपस में मिठाइयां बांटी एवं गुलाल लगाकर जश्न मनाया पार्टी कार्यकर्ताओं में जीत का जोश देखने को बन रहा था।
पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव जी के नेतृत्व का ही यह चमत्कार है कि आज राष्ट्रीय जनता दल के प्रत्याशी अमर पासवान ने भारी मतों के अंतर से जीत दर्ज की है. आज तक के इतिहास में इस विधानसभा से किसी भी दल की प्रत्याशी ने इतने मतों के अंतर से जीत दर्ज नहीं किया था.इस जीत का श्रेय राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को जाता है.जिनके कुशल नेतृत्व में दिन प्रतिदिन राष्ट्रीय जनता दल और मजबूत होती जा रही है। बिहार में राष्ट्रीय जनता दल से ज्यादा जनाधार वाली कोई भी पार्टी नहीं है.राष्ट्रीय जनता दल सभी समाज.सभी वर्ग एवं सभी धर्म को एक समान एक साथ लेकर चलने वाली पार्टी है।
इस पार्टी में सभी धर्म एवं सभी समुदाय को समुचित मान और सम्मान मिलता है.इसी का परिणाम है कि पिछले विधानसभा में हीं बिहार की जनता ने जनादेश महागठबंधन के पक्ष में दिया था लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों का दुरुपयोग कर जनादेश का अपहरण कर कुछ लोगों ने बिहार की कुर्सी तो हासिल कर ली, लेकिन उन्हें भी आभास है कि बिहार की जनता अब एनडीए को अपना मत देना नहीं चाहती एवं बिहार की जनता तेजस्वी में बिहार की भविष्य को देख रही है।
अब बिहार की जनता ने तेजस्वी जी के हाथों में बागडोर सौंपने का मन बना चुकी है.इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष मिथिलेश दास ने कहा कि अभी से ही हम लोगों को पार्टी के संदेश को हर घर तक पहुंचाने में लग जाना चाहिए एवं पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को तेजस्वी यादव बनकर पार्टी का संदेश हर घर हर वर्ग हर धर्म तक पहुंचाने का काम करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप जिला प्रवक्ता आलोक राज, जिला उपाध्यक्ष राजेश कुमार रमन,जिला उपाध्यक्ष तारानंद विश्वास,महानगर प्रधान महासचिव अंजनी साह, जिला महासचिव पंकज कुमार उर्फ गुड्डू मंडल,व्यावसायिक प्रकोष्ठ जिला प्रधान महासचिव सुनील साह,व्यावसायिक प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष प्रदीप साह,नगर निकाय अध्यक्ष फैज सबा आजम,युवा राजद सचिव निशांत वर्मा,छात्र राजद के पूर्व प्रदेश सचिव कुमार विक्रांत मौजूद रहे।
यह भी पढ़े..