पूर्णिया:- 09 मार्च(राजेश कुमार झा)जिले में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 2933 मामलों का निपटारा किया गया.इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों दिनेश शर्मा,अतुल कुमार सिंह,राजीव रंजन सहाय, अरविंद,जितेश कुमार,विक्रम कुमार,राधा कुमारी,सुनील कुमार मिश्रा,श्वेता शारदा,प्रभात कुमार रंजन,मो0 अरबाज अंसारी, पल्लवी,भानु प्रताप,स्निग्धा, अनुराग और कुमार अभिषेक ने अपनी भूमिका निभाई.
बैंक ऋण के 2335 मामलों में 9 करोड़ 8 लाख 44 हजार 769 रुपये के समझौते किए गए.इनमें 3 करोड़ 83 लाख 52 हजार 976 रुपये की तत्काल वसूली हुई.395 आपराधिक मामले समझौते के आधार पर निपटाए गए.चेक बाउंस के 12 मामलों में 2 लाख 24 हजार रुपये का समझौता किया गया.
एक निष्पादन वाद में 14 लाख 38 हजार 693 रुपये का, जबकि मोटर दुर्घटना दावा वादों के 7 मामलों में 52 लाख रुपये देने के निर्देश दिए गए। श्रम विभाग के एक मामले में 1 हजार रुपये की वसूली हुई.बिजली विभाग के 77 मामलों में 3 लाख 92 हजार रुपये वसूले गए। 17 वैवाहिक बाद केस निपटाए गए.
बीएसएनएल के 88 मामलों में 1 लाख 23 हजार 347 रुपये के समझौते हुए, जिनमें 99 हजार 571 रुपये की तत्काल वसूली की गई.इस दौरान व्यवहार न्यायालय परिसर में 16 और अनुमंडलों में 3 पीठें गठित की गईं.इनमें न्यायिक पदाधिकारियों के साथ पैनल अधिवक्ताओं ने भी भूमिका निभाई.
दंडाधिकारी ने एक पक्षकार का फाइन जमा कर मानवता सर्वोपरि की नई मिशाल पेश की
बताते चलें कि लोक अदालत में अपने मुकदमे को समाप्त करने पहुंची एक महिला पक्षकार को परेशानी में देखकर न्यायिक दंडाधिकारी अरबाज अंसारी उस महिला पक्षकार की ओर से दो हजार रूपये का फाइन जमा कर मानवता सर्वोपरि का नई मिशाल पेश कर दी.
बताते चलें कि सरसी की रहने वाली एक महिला मोनिका देवी बिजली बिल सुधार को लेकर बिजली विभाग के चक्कर लगाते – लगाते थक चुकी थी.उस महिला के सामने अब अदालत ही एक सहारा बचा हुआ था.जहां से उस महिला को न्याय मिलने की उम्मीद थी. आज के इस लोक अदालत में उस महिला के मामले का निपटारा हो गया.
पैनल अधिवक्ताओं में ओम प्रकाश भारती,अजय कुमार, रिपेंद्र कुमार झा,विमलेंदु कुमार सिंह, कन्हैया कुमार,भास्कर कुमार,ममनून आलम,अश्वनी कुमार सिन्हा,लक्ष्मण प्रसाद, नितिन कुमार सिंह,मीना कुमारी, संतशिशु कुमार चौरसिया,मनोज कुमार,सुनीता झा,कविता कुमारी और विकास राज ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.