पूर्णिया:-10 अप्रेल(राजेश कुमार झा) रामनवमी शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी पूरी तैयारी कर ली है.सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मजिस्ट्रेट की तैनाती हो चुकी है.कहीं भी कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए जिलापदाधिकारी राहुल कुमार एवं पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने जिले की कमान सम्भाल ली है.
बताते चलें कि दो वर्षों बाद इस बार सभी जगहों में रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही है.जिससे श्रद्धालु काफी उत्साहित है.आयोजक इस शोभायात्रा को यादगार बनाने में किसी भी तरह का कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाह रहे है.बताते चलें कि जिला प्रशासन ने भी शोभायात्रा में शामिल सभी श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आयोजकों के साथ बैठक कर सभी तरह के जरूरी दिशा निर्देश दे चुके है.
शोभायात्रा के दौरान सभी झांकियों को पुलिस स्कॉट करते हुए साथ-साथ चलेगी.सुरक्षा के मद्देनजर पूरा शहर अभेद सुरक्षा में तब्दील कर दिया गया है.किसी भी तरह की कोई भी अप्रिय घटना न हो इसके लिये जिलापदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक स्वयं कमान संभालेंगे.
इस वर्ष पहली बार सभी 14 प्रखंडों की झांकियों के अलावे विभिन्न संगठनों की झांकियां का भी लोग आंनद ले सकेंगे.जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानाक्षेत्र की कमान संभालेंगे.पूरा शहर सीसीटीवी कैमरों से लैस रहेगा.कंट्रोल रूम में बैठे अधिकारी पल-पल की जानकारियां अपने वरीय पदाधिकारियों को देते रहेंगे.संवेदनशील जगहों के अलावे कई जगहों पर बेरिकेडिंग के साथ सादे लिबास में पुलिस बल की तैनाती कर दी जाएगी.