भाजपा को हराने के लिए छोटे मुद्दे पर नहीं बड़ी एकता और बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें-दीपंकर भट्टाचार्य

पूर्णियाँ

नरेंद्र मोदी पर CPI-ML महासचिव ने साधा निशाना, बोले- नफरत ,हिंसा और विभाजन की बुनियाद पर टिके गुजरात मॉडल जवाब है बिहार मॉडल!

स्टेट डेस्क/पटना : भाकपा माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने महागठबंधन की पूर्णिया के रंगभूमि में शनिवार 25 फरवरी को आयोजित महारैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल पर निशाना साधा! उन्होंने कहा, क्या है उनका गुजरात मॉडल? गुजरात मॉडल की बुनियाद में है जनसंहार! पिछले 15 अगस्त को जब देश आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा था, तब गुजरात में भाजपा के लोग बिल्किस बानो के बलात्कारियों-हत्यारों का फूल-माला से अभिनंदन कर रहे थे। यही है गुजरात मॉडल! नफरत ,हिंसा और विभाजन का मॉडल है ,गुजरात मॉडल!

माले महासचिव ने कहा, हत्यारे और अपराधी भाजपा के लिए मॉडल हो सकते हैं, हमारे लिए नहीं! हमारा मॉडल बिहार मॉडल है! जनांदोलनों का मॉडल है बिहार मॉडल! दर्जनों जनसंहार और हत्याकांड झेल चुके बिहार ने कभी दंगा और जनसंहार को मॉडल नहीं माना! बिहार में महागठबंधन के साथ जनांदोलन की ताकत है।

भाकपा माले बाहर से सरकार का समर्थन कर रही हो। माले के लोग कभी मंत्रिमंडल के सवाल पर नहीं लडेंगे। गरीबों के आंदोलन की पूरी ऊर्जा ,पूरी ताकत महागठबंधन के साथ साथ है। हम चाहते हैं कि महागठबंधन का विस्तार हो। रंगभूमि मैदान की रैली की तरह बिहार के अन्य हिस्सों में रैली हो।

उन्होंने कहा,भाजपा को हराने के लिए छोटे मुद्दे पर नहीं बड़ी एकता और बड़ा लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें! हमारे सामने बड़ी लड़ाई है। 2023 मेहनत,संघर्ष और समर्पण का साल है। हिन्दुस्तान बचेगा कि नहीं। लोकतंत्र बचेगा कि नहीं! महारैली को सीपीएम के विधायक दल के नेता अजय कुमार और सीपीआइ के राज्य सचिव ओमप्रकाश ने भी संबोधित किया।