ट्रैक्टर ने मारी ठोकर तो दूसरे तरफ से आ रही ट्रक ने कुचल दिया, वैशाली के महुआ थाना के गरजौल निवासी की दर्दनाक सड़क हादसे में मौत, पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-14 जून(राजेश कुमार झा)जिले में एक बाइक सवार युवक के लिए मंगल अमंगल बनकर सामने आया.जहां मक्के से लदे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने अमन नामक के बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी.टक्कर इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार अमन सड़क पर जा गिरा. जिसके बाद सामने से आ रही बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया.जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

फिलहाल कातिल ट्रैक्टर और ट्रक को पुलिस ने जब्त कर लिया है. वहीं मृतक के शव को थाने लाया गया है.मृतक की पहचान वैशाली जिला के महुआ थाना के गरजोल निवासी शंकर मिश्रा के पुत्र अमन कुमार बताया जाता है.घटना  मरंगा थाना क्षेत्र के मरंगा बायपास की बताई जा रही है.

बताया जाता है कि युवक हरदा की ओर से अपनी बाइक से एनएच के ठीक किनारे से गुजर रहा था,तभी मरंगा बायपास पर पीछे से आ रही मक्के से लदी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में बाइक सवार युवक को गंभीर चोटों आई वह सड़क पर जा गिरा.जब तक युवक को बचाने लोग उसकी ओर बढ़ते सामने से आ रही बेलगाम ट्रक ने युवक को कुचल दिया.

जिससे मौके पर बाइक सवार युवक ने दम तोड दिया.फिलहाल युवक के शव को थाने लाया गया है.वहीं ट्रैक्टर और ट्रक को जब्त कर पुलिस आगे की कारवाई में जुट गई है.मृतक के परिजन मौके पर पहुंच चुके हैं.शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कार्रवाई की जा रही है.