पूर्णिया:-17 जनवरी (राजेश कुमार झा)शहर के सबसे व्यस्ततम कहे जाने वाला लाइन बाजार में इन दिनों गंदगी का अंबार लगा हुआ रहता है.सड़कों पर 24 घंटे नाली का गंदा पानी बहता हुआ रहता है.कहते है लोग अपने इलाज के लिए लाइन बाजार आते है.लेकिन यहां नाली का गंदा बहता हुआ पानी से लोग इनफेक्टेड हो रहे है.स्थिति ये है कि लोगों को अपने मुंह में कपड़े ढंक के जाने पड़ते है.कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है.
इस मामले को लेकर जब बिफोरप्रिंट डिजिटल मीडिया ने नगर आयुक्त आदित्य मंगलम से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मुझे लिखित आवेदन मिलेगा तो हमलोग कारवाई जरूर करेंगे.बताते चलें कि शहर के सबसे व्यस्ततम कहे जाने वाले लाइन बाजार में अस्पताल से निकलने वाली गंदी नाली के पानी से चारों तरफ दुर्गंध मची हुई है.लोगों मजबूरी में अपनी जान हथेली पर लेकर अपने मरीज को लेकर डाक्टर के पास जा रहे है.
बताते चलें कि लाइन बाजार चौराहे से महज 50 मीटर आगे अस्पताल से निकलने वाली दुर्गंध देता हुआ गंदा पानी अपस्ताल के नाली से सड़क पर खुलेआम बहाया जा रहा है.लेकिन इसकी कोई भी सुध लेने वाला नहीं है.लगता है नगर निगम इन अस्पतालों के पॉकेट में है.बिफोरप्रिंट डिजिटल मीडिया ने जब आसपास के दुकानदारों,डाक्टरों एवं आने वाले मरीजों के परिजनों से बात की.
अस्पतालों का कहना है कि जब तक नगर निगम नाला नहीं बनाएगा तब तक इसी तरह सड़क पर दुर्गंध वाला गंदा पानी इसी तरह सड़क पर बहता रहेगा.डाक्टरों ने कहा कि हमलोगों ने इसकी शिकायत तो कर ही रहे है.लेकिन कोई भी सुनने वाला नहीं है.मरीज के साथ आए परिजन कहते है कि क्या करें अच्छे डॉक्टर को दिखाने आते है.वो अगर नाली में ही बैठे तो हमलोगों को आना मजबूरी है.