पूर्णिया : मिनी ट्रक में 750 किलो गांजा के साथ कुख्यात गांजा तस्कर गिरफ्तार

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। बायसी पुलिस ने गुप्त सूचना पर बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी कुख्यात तस्कर को एक मिनी ट्रक में 750 किलो गंजा के साथ गिरफ्तार कर लिया। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दयाशंकर द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थो की बरामदगी/तस्करो एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्ष/ ओ0पी0 प्रभारी को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

उपरोक्त दिये गये निर्देश के आलोक में आज दिनांक -11.02.22 को बायसी थाना अंतर्गत समेकित जांच चौकी दालकोला के पास वाहन चेकिंग के क्रम में बंगाल की ओर से आ रही एक पिकअप (WB 61A 3580) को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस बल को देख कर गाड़ी चालक एवं सह चालक गाड़ी रोककर इधर-उधर भागने लगा, उपस्थित पुलिस बल के सहयोग से सह चालक को पकड़ा गया एवं चालक भागने में सफल रहा।

पिकअप को अपने कब्ज़े में लेकर सघन तलाशी ली गई तो वाहन के डाला में रखे एन0डी0पी0एस0 एक्ट 1985 की धारा-50 तहत नोटिस तामिला कराते हुए उपस्थित दंडाधिकारी के समक्ष तलाशी एवं सील पैकेट के कुछ अंश को खोलने के बाद उक्त सील बंद पैकेट में स्वापक एवं मनः प्रभावी पदार्थ (गांजा) पाया गया। जिसका कुल वजन- 749.376 किलोग्राम है। विधि सम्मत कार्रवाई पूर्ण करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर निवासी पवित्रो बर्मन (पिता-खगेन बर्मन) को न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें…