पूर्णिया:23 जून 2022(राजेश कुमार झा)बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पूर्णिया दौरे के क्रम में कोसी डेयरी प्रोजेक्ट पूर्णिया की नई डेयरी के मुख्य द्वार पर निर्मित सुधा मिल्क पार्लर का उद्घाटन किया.इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार के लाखों लोग आज सुधा दूध एवं अन्य उत्पादों का उपयोग कर रहे हैं. सुधा के उत्पादों की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों में सुनिश्चित कराने हेतु तेजी से प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि डेयरी क्षेत्र में महिलाओं की सहभागिता अधिक से अधिक सुनिश्चित कराने तथा सहकारी समितियों के माध्यम से राज्य में दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने में सहायता मिलेगी.उप मुख्यमंत्री ने पूर्णिया परिभ्रमण के अवसर पर कोसी डेयरी प्रोजेक्ट के साथ- साथ पशुपालन विभाग द्वारा संचालित सीमेन बैंक का भी निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिए.
इस मौके पर विधायक विजय खेमका,पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव डॉ० एन सरवण कुमार,पूर्णिया के जिलाधिकारी श्री सुहर्ष भगत, निदेशक पशुपालन श्री विजय प्रकाश मीणा,कॉम्फेड की प्रबंध निदेशक शिखा श्रीवास्तव तथा कोशी डेयरी प्रोजेक्ट पूर्णिया के मुख्य कार्यपालक मो० महताब आलम उपस्थित थे.