पूर्णिया/राजेश कुमार झा। सबसे अधिक सुरक्षित कहे जाने वाले बैंकों पर अब लुटेरों की काली नजर पड़ गई है। लुटेरों का दुस्साहस देखिये की सीसीटीवी के रहते बैंक की ग्रिल काटकर तिजोरी तक पहुंच गए। बताते चलें कि पूर्णिया के अकबरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर स्थित एसबीआई बैंक में सोमवार की मध्यरात्रि कुछ लुटेरों ने बैंक को लूटने का असफल प्रयास किया।
मंगलवार को बैंक खुलते ही बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। लुटेरों ने लूटने के लिये गैस कटर का भी प्रयोग किया गया तजा। लूट की पूरी घटना बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। लुटेरों ने गैस कटर से पहले ग्रिल को काटा और अंदर प्रवेश किया। फिर टार्च से बैंक में रखे तिजोरी का मुआयना कर तिजोरी को खोलने का प्रयास किया लेकिन तिजोरी नहीं खुल सकी।

तभी बैंक के सामने से पुलिस का गश्ती गाड़ी गुजरी। उसकी आवाज सुनकर लुटेरे गैस कटर वहीँ पर छोड़कर भाग गए। सभी लुटेरों ने अपना मुंह और चेहरा मफलर से ढंक रखा था। यहां तक कि लुटेरों ने पहचान छुपाने के लिए हाथ में ग्लब्स भी पहने हुए थे।
यह भी पढ़ें…
अकबरपुर ओपी थानाध्यक्ष गणेश पासवान ने बताया कि घटना स्थल से लूट में प्रयुक्त किए गए गैस कटर को बरामद कर लिया गया है। सीसीटीवी में लुटेरों की तस्वीर कैद हो गई है। पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है। इस मामले में बैंक की तरफ से कोई भी कुछ भी कहने से परहेज किया जा रहा है।