Purnia : मुंह खोलिये, जितना रुपया चाहिये अभी लीजिये लेकिन ट्रक छोड़ दीजिये, वरना अंजाम ठीक नहीं होगा

पूर्णियाँ बिहार

दालकोला चेकपोस्ट पर शराब की चेकिंग के दौरान पकड़ाया अवैध चाइनीज DAP खाद का दो बड़ा ट्रक…पढ़ें पूरी खबर

Purnia, 01 Oct Rajesh Kumar Jha : बिहार में इन दिनों चाइनीज खाद की डिमांड काफी बढ़ जाने से बंगाल के दालकोला में कई बड़े माफिया गिरोह ने अपना बड़ा-बड़ा गोडाउन बना रखा है.जहां हर दिन हजारों टन चाइनीज यूरिया और डीएपी को उतारा जाता है.जहां से प्रत्येक दिन 8 से 10 बड़ी ट्रक दालकोला चेकपोस्ट से गुजर कर बिहार के विभिन्न क्षेत्रों में जाती है. मामले का खुलासा तब हुआ जब दालकोला चेकपोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा शराब को लेकर गाड़ियों की चेकिंग होने लगी.इसी दरमियान दो 16 चक्का ट्रक नम्बर MP-09-HJ-0261, WB-59-A-5468 दालकोला चेकपोस्ट पर आकर लगी.जिसे देखकर उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने रुकने का इशारा किया.जब उत्पाद विभाग के कर्मचारियों ने जांच की तो उसमें खाद को देखकर थोड़ा सन्देह हुआ तो ट्रक चालक को पूछा कि ये खाद किनका है और कहां जा रहा है.इतना सुनते ही ट्रक ड्राइवर भागने लगा.

लेकिन उत्पाद विभाग की मुस्तैदी से ट्रक चालक भागने में सफल नहीं हो सका.इसके बाद उत्पाद विभाग ने तत्काल इसकी सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को दी.जिला कृषि पदाधिकारी प्रकाश चंद्र मिश्रा को सूचना मिलते ही अपने सदलबल के साथ अविलंब दालकोला चेकपोस्ट पहुंचकर दोनों ट्रक को अपने कब्जे में लेकर निकटवर्ती बायसी थाने के हवाले करते हुए एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी.दूसरी तरफ एफआईआर की खबर सुनते ही खाद माफियाओं में हड़कंप मच गया है.बताते चलें कि ट्रक को उत्पाद विभाग और कृषि विभाग से छुड़ाने के लिये दालकोला और पूर्णिया के खाद माफिया पूरी रात दालकोला चेकपोस्ट पर सक्रिय हो गए.

खाद माफिया किसी भी कीमत में खाद के दोनों ट्रकों को उत्पाद विभाग और कृषि विभाग से छुड़ाना चाहती थी.लेकिन इन खाद माफियाओं को नहीं पता कि हर कोई बिकाऊ नहीं होता है.बताते चलें कि ट्रक पकड़ाने के मझ 20 मिनटों के अंदर बड़ी-बड़ी गाड़ियों में मोटे-मोटे सोने के चेन पहनकर कई माफियाओं ने अफसरों के आगे रुपये की बोली लगा दी.खाद माफियाओं ने अफसरों से कहा की सर मुंह खोलिये, जितने रुपये चाहिये बोलिये, लेकिन ट्रक छोड़ दीजिये,वरना अंजाम ठीक नही होगा.खाद माफियाओं की हेकड़ी देखने के बाद उत्पाद विभाग और कृषि विभाग के अफसरों और कर्मियों ने जैसे ही कड़क अंदाज में बात किये की सब माफियाओं की माफियागिरी धरी की धरी रह गई.इस कारवाई को जिला कृषि पदाधिकारी प्रदीप मिश्रा ने अब तक की सबसे बड़ी कारवाई कहा.उन्होंने अवैध एवं नकली खाद के कालाबाजारी पर कहा कि किसी भी कीमत पर हम किसानों के हित के लिये समझौता नहीं करने वाले है.हर हाल में खाद की कालाबाजारी रुकेगी.