पूर्णिया : दवा व्यवसायी की मौत को लेकर पुलिस की जांच शुरू, पत्नी ने कहा- उसके पति ने नहीं की आत्महत्या, उसकी हत्या की गयी है

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। मेरा पति आत्महत्या नहीं कर सकता. पुलिस जांच करेगी तो सब कुछ सामने आ जायेगा. मृतक की पत्नी रो-रोकर पुलिस से गुहार लगा रही थी. बताते चलें कि बिहार टॉकीज रोड लाइन बाजार स्थित बंद पैथोलॉजी में संदिग्ध अवस्था में मेडिकल दुकान मालिक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक बिहार टॉकीज रोड स्थित मां गोंगिया मेडिकल एवं सर्जिकल दुकान के मालिक हैं.

जिस पैथोलॉजी से दवा व्यवसायी का शव बरामद हुई है. पैथोलॉजी का गेट बाहर से लॉक था.वहीं मृतक का मोबाइल भी गायब है. सिर्फ मोबाइल का बैटरी बरामद हुआ हैं. के. हाट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक देवानंद यादव के 38 वर्षीय पुत्र नंद किशोर यादव जो रामबाग विस्डम स्कूल के पास भाड़े के मकान में परिवार के साथ रहता था, अररिया सिकटी थाना के रानीकट्टा का मूल निवासी बताया जा रहा है.

घटना के बारे में मृतक के भांजा नवीन कुमार ने बताया कि रोज की तरह नौ बजे मेडिकल दुकान खोलने आते है लेकिन आज सुबह छह बजे के करीब किसी व्यक्ति ने दवा लेने के लिए बुलाया था. वहीं दवा देने के लिए बिहार टॉकीज रोड अपने मेडिकल दुकान आए हुए थे, फिर वापस नहीं गया. बताते चलें कि माँ पैथोलॉजी का स्टाफ आज सुबह नूतन कॉम्प्लेक्स स्थित एक निजी डॉक्टर के यहां एक पेशेंट को नंबर लगाकर जब अपने पैथोलॉजी पर आये तो देखा कि नंद किशोर का मेडिकल खुला हुआ है और दिवेश नाम का स्टाफ बैठा हुआ है.

उसके बाद माँ पैथोलॉजी का स्टाफ सुबोध अपना पैथलॉजी का ताला खोलकर अंदर गया तो देखा कि नंदकिशोर यादव पंखा में रस्सी से लटका हुआ है. नंद किशोर का पैर जमीन के नीचे सटा हुआ है. नंद किशोर को इस तरह लटका हुआ देखकर पैथोलॉजी का स्टाफ सुबोध शोर मचाने लगा. शोर सुनकर अगल-बगल के दवा दुकानदार की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन घटनास्थल पहुंच गए. पुलिस को जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी कर शव को नीचे उतारा और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

वहीं मां गोंगिया मेडिकल के स्टाफ दिवेश ने बताया कि रोज के तरह करीब 9.35 जब दुकान पर आए तो दुकान खुली हुई थी. मेडिकल में कोई नहीं था और दवा काउंटर पर रखा हुआ था.हम आकर मेडिकल में बैठ गए. जब माँ पैथोलॉजी के स्टाफ पैथोलॉजी खोलने के लिए आए तो तब घटना के बारे में जानकारी मिली. घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं मृतक के पत्नी पति का शव देखकर बार-बार बेहोश हो रही थी. मृतक का शादी 2011 में हुआ था, जिससे 7 और 8 साल के दो छोटे-छोटे बच्चे है.

यह भी पढ़ें…

वहीं मृतक की पत्नी ने कहा मेरा पति आत्महत्या नहीं कर सकता। उसे किसी ने मारकर रस्सी से बांधकर पंखे से टांग दिया हैं. मृतक का भांजा ने कहा कि अगर मामा आत्महत्या करता तो बाहर गेट अंदर से लगाता, लेकिन यहां तो गेट में बाहर से ताला लगा हुआ है. उन्होंने कहा कि मामा दो मोबाइल रखते थे. एक मोबाइल घर में ही है. एक सिंपल मोबाइल लेकर मेडिकल दुकान आया था. मोबाइल भी गायब है. सिर्फ मोबाइल का बैटरी मिला है. हत्या या आत्महत्या पुलिस दोनों एंगल पर जांच कर रहीं है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद मामले का खुलासा किया जायेगा.