पूर्णिया : जिले में पुलिस/पब्लिक के बीच चले पुलिस सप्ताह कार्यक्रमों में पुलिस ने छोड़ी अमिट छाप

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी कार्यक्रमों में शरीक हुए पुलिस अधीक्षक दयाशंकर ने कहा कि हर किसी में एक पुलिस छिपा हुआ है। उन्होंने कहा कि आप भी एक पुलिस है। समाज मे हो रही हर घटना को सबसे पहले आपकी आंखें देखती है। आप देखते है तब मुझे खबर करते है। इसलिये आप बिना वर्दी के पुलिस है.आप ही मुझे खबर भी देते है और सचेत भी करते है।

बताते चलें कि पुलिस सप्ताह के अवसर पर पूर्णिया शहर के के. हाट थाना परिसर में अलग-अलग कार्यक्रम का किया गया आयोजन। पुलिस और आम पब्लिक के बीच मैत्री संबंध स्थापित हो जिसको लेकर महिला सशक्तिकरण विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दौर में थाना परिसर में फलदार वृक्ष लगाए गए और जल जीवन हरियाली का संदेश दिया गया। वहीं बिहार पुलिस सप्ताह के अवसर पर महिला सशक्तिकरण पर गोष्ठी कार्यक्रम में सखि बहिनपा मैथिलानी ग्रुप के महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

मुख्य वक्ता नूतन मिश्रा, सुशमा झा, संजना झा, प्रतिभा झा एवं नेहा ठाकुर तथा पुलिस की ओर से पुलिस निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक नीरज कुमार एवं पुर्णिमा कुमारी मुख्य वक्ता ने महिलाओं की सामाजिक स्थित पर चर्चा करते हुए बताया कि महिला समाज मे किसी से कम नहीं है महिलाओं का स्थान सर्वोच्च हैं। पुलिस पदाधिकारी एवं सखि बहिनपा मैथिलानी ग्रुप के महिलाओं द्वारा जल जीवन हरियाली के तहत थाना परिसर में फलदार वृक्ष लगाए गए।

यह भी पढ़ें…