पूर्णिया:27 फरवरी(राजेश कुमार झा) : जिले में तकरीबन 98% आपराधिक मामलों का सफल उदभेदन कर पूरे बिहार में अव्वल बने पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर.आज पटना के मिथिलेश स्टेडियम में पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए.बताते चलें कि पूर्णिया जिले को एक समय आतंक का जिला कहा जाता था.फिरौती,अपहरण, हत्या से लोग दहशत में जीने को मजबूर थे.
लेकिन आज की स्तिथि बिल्कुल बदल सी गई है.हालांकि आज भी हत्या,चोरी,छिनतई हो रही है,लेकिन अपराधी पकड़े भी जा रहे है.आज अपराधियों के बीच एक मैसेज है कि अपराध करने के बाद हम बच नहीं सकते है.लिहाजा जिले में हो रही क्राइम में आज 98% आपराधिक मामले का उदभेदन हो रहा है.
जिसे देखते हुए आज दिनांक 27-2-2022 को बिहार पुलिस सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर पटना के मिथिलेश स्टेडियम में आयोजित समारोह में माननीय मुख्यमंत्री बिहार नितीश कुमार के कर कमलों से पुलिस अधीक्षक पूर्णिया दया शंकर को विभिन्न आपराधिक कांडो के त्वरित उद्भेदन एवं अनुसंधान में उल्लेखनीय योगदान हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.इस अवसर पर पुलिस अवर निरीक्षक पंकज आनंद को पुलिस मैडल फ़ॉर गैलेंट्री से सम्मानित किया गया.इस अवसर पर भवानीपुर के चौकीदार भगवान पासवान को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.