-एक सप्ताह पहले जमीन मालिक के बेटे ने जमीन खाली करने की दी थी धमकी
-जमीन मालिक का पूरा परिवार हो गया फरार, जांच में जुटी पुलिस
पूर्णिया/राजेश कुमार झा। एक सप्ताह पहले जमीन मालिक के बेटे ने जमीन खाली करने की दी थी धमकी। बताते चलें कि पूर्णिया जिले के टिकापट्टी थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक प्राइवेट स्कूल संचालक की गोली मारकर हत्या करने का एक सनसनी खेज मामला सामने आ रहा है। मृतक की पहचान मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के तेलडीहा निवासी संतोष कुमार यादव के रुप में की गयी है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतक शिक्षक संतोष कुमार मधेपुरा जिले के उदाकिशनगंज के रहने वाले थे और वह टिकापट्टी थाना क्षेत्र के घुसकपुर में किराए पर जमीन लेकर प्रायवेट स्कूल चलाते थे। इस बाबत मृतक शिक्षक के परिजनों ने बताया कि घुसकपुर में स्कूल चलाने के लिए जमीन मालिक मनोज यादव से लीज पर जमीन का 25 साल का एग्रीमेंट हुआ था। मगर जमीन मालिक पिछले दो साल से जमीन खाली करने के लिए शिक्षक पर दबाव डाल रहा था।

इसी विवाद को लेकर एक सप्ताह से दोनो में झंझट चल रहा था। मृतक शिक्षक के परिजनों ने बताया कि मृतक अपने तीन बच्चों के साथ स्कूल में ही रहते थे और बीती रात जब बच्चों के साथ सोये हुए थे। उसी क्रम में दो लोग स्कूल में घुसकर शिक्षक के कनपट्टी में गोली मार दी। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं परिजनों ने जमीन मालिक के खिलाफ थाने में आवेदन दिया है। फिलहाल पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है और जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें…