पूर्णिया : निगरानी को कई ऐसे दस्तावेज हाथ लगे जिनकी रजिस्ट्री बहुत कम रुपयों पर की गई

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। जिला सब रजिस्ट्रार उमलेश कुमार सिंह के यहां निगरानी विभाग की छापेमारी में कई और बातें विभाग के सामने आ रही है। निगरानी विभाग द्वारा निबंधन कार्यालय में हुई छापेमारी के दौरान टीम को कई ऐसे दस्तावेजों की जानकारी भी मिली। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक निगरानी विभाग इन सभी दस्तावेजों के तह तक जाने का मूड बना लिया है।

निगरानी विभाग अब ये पता करने पर लगी है कि ये जमीन किसकी है और किसके नाम रजिस्ट्री हुई है। निगरानी ये भी पता कर रही है कि इन दस्तावेजों की रजिस्ट्री इतने कम रुपयों में कैसे हुई। इसकी रजिस्ट्री करवाने में कौन-कौन मुंशी और कौन-कौन निबन्धन कर्मी शामिल है। बताते चलें कि सब रजिस्ट्रार उमलेश कुमार सिंह के यहां छापा पड़ने के बाद कई लोगों ने अपना फोन बंद कर अंडरग्राउंड हो चुके है।

लेकिन निगरानी की नजर से नहीं बच सकते है। बहुत जल्द निगरानी का शिकंजा इन लोगों पर भी होने वाला है। गौरतलब है कि निबंधन कार्यालय में चल रही भ्रष्टाचार की गंगा में कई ऐसे चेहरे डूबे हुए है जिनकी जानकारी निगरानी को लग चुकी है। बहुत जल्द ऐसे कई चेहरे भी बेनकाब होंगे।

यह भी पढ़ें…