पूर्णिया : निगरानी ने शुरू की सब रजिस्ट्रार जय कुमार की बेनामी सम्पत्ति की जांच

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी के हत्थे चढ़े कटिहार जिले के सब रजिस्ट्रार जय कुमार की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही है. बताते चलें कि निगरानी ने अब जय कुमार की उन बेनामी सम्पत्ति का ब्यौरा जुटा चुकी है, जिनका जिक्र जय कुमार ने निगरानी के समक्ष भी नहीं किया.

वैसे अभी तक आय से अधिक संपत्ति मामले में निगरानी ने पूरे ठोस सबूत जुटा चुकी है. इसके बावजूद निगरानी को जय कुमार के कई और बेनामी सम्पत्ति के बारे में जानकारी मिल चुकी है, जिस पर निगरानी विभाग अपनी कारवाई शुरू कर चुकी है. हालांकि निगरानी विभाग अभी ये बताने से काफी परहेज कर रही है कि अभी और कितनी बेनामी सम्पत्ति मिली है.

सूत्रों की माने तो निगरानी विभाग को कई ऐसे दस्तावेज मिले है, जिससे इस बात का पता चल रहा है कि जय कुमार का बेनामी सम्पत्ति कहाँ और किसके नाम से है. सूत्रों के मुताबिक जय कुमार का पूर्णिया के एक बड़े बिल्डर्स के साथ बहुत बड़ी रकम की लेन-देन की भी जानकारी निगरानी को मिली है, जिसकी जांच निगरानी की टीम शुरू कर दी है.

निगरानी को ये भी जानकारी मिली है कि पूर्णिया के बायपास स्तिथ एक बड़े टाउनशिप में सवा दो करोड़ यानी 02 करोड़ 25 लाख की लागत का एक 5 BHK विला जो कि जय कुमार का बताया जा रहा है. सूत्रों की माने तो जय कुमार ने इसे बेच दिया है. अब निगरानी ये पता करने में जुट गई है कि ये 02 करोड़ 25 लाख 5 BHK का ये विला जय कुमार ने किसके नाम खरीदा था और किसको बेचा है. इस मामले को लेकर निगरानी उस टाउनशिप के मालिक से भी पूछताछ कर सकती है.

यह भी पढ़ें…