नशे के खिलाफ अभियान में पूर्णिया पुलिस को मिली महत्वपूर्ण उपलब्धि
गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि सावन महीने में गांजा की बहुत डिमांड होता है
पूर्णिया, राजेश कुमार झा। बीती रात पूर्णिया पुलिस को मिली महत्वपूर्ण उपलब्धि. एक कंटेनर और एक स्कॉर्पियो के साथ बक्सर का 5 कुख्यात तस्कर हुआ गिरफ्तार. गिरफ्तार तस्कर ने बताया कि सावन महीने में गांजा की बहुत डिमांड होती है. इस महीने में गांजा का रेट तीन गुना से चौगुना तक हो जाता है. बताते चलें कि पूर्णिया पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के द्वारा शराब एवं नशीले पदार्थो की बरामदगी के साथ तस्करों एवं अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु जिले के सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी/थानाध्यक्ष/ ओ0पी0 प्रभारी को सख्त दिशा निर्देश दिया गया है।
उपरोक्त दिये गये निर्देश के आलोक में बीती रात को बायसी थाना अंतर्गत गश्ती के क्रम में विधि व्यवस्था संधारण एवं शराब बरामदगी हेतु समेकित जांच चौकी दालकोला पर थानाध्यक्ष बायसी पु0अ0नि0 सुनील कुमार के नेतृत्व में अन्य पुलिसकर्मी के सहयोग से सघन वाहन जांच किया गया. वाहन जांच के क्रम में बंगाल की ओर से आ रही एक ट्रक कंटेनर रजि0 नं0-NL 01Q 1698 को जैसे ही रुकने का इशारा किया गया।
पुलिस बल को देखकर वाहन चालक गाड़ी को तेजी से भगाने का प्रयास करने लगा. जिसे उपस्थित सशस्त्र बल के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ा गया. साथ ही ट्रक के पीछे भाग रहे स्कॉर्पियो रजि0 नं0-JH 06G 0051 को भी पकड़ा गया. दोनों गाड़ियों में बैठे उक्त पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. तत्पश्चात वाहनों की सघन तलाशी ली गई।
तलाशी के क्रम में ट्रक कंटेनर के छत पर बने तहखाने से भारी मात्रा में 165 पैकेट गांजा बरामद किया गया जिसका कुल वजन -456.600 किलोग्राम पाया गया. एक ट्रक कंटेनर, स्कार्पियो एवं गांजा का विधिवत जप्ती सूची तैयार कर जप्त किया गया है, तथा अभियुक्तों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजने की कार्रवाई की जा रही है।