Purnia, Rajesh Kumar Jha: जिला कृषि विभाग द्वारा अवैध खाद तस्करों पर लगाम कसने की पूरी तैयारी कर ली है.बताते चलें कि जिला कृषि पदाधिकारी पूर्णिया प्रकाश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व विगत दिनों में अवैध खाद तस्करी को रोकने के लिये दालकोला चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.जिसमे तीन बड़ा ट्रक और एक पिकअप वैन से तकरीबन 2000 बोरा डीएपी खाद को पकड़ा गया.जिससे खाद तस्करों में हड़कम्प मच गया.खाद तस्कर ट्रक सहित खाद को छुड़ाने के लिये एड़ी चोटी का जोर लगा दिया,लेकिन कुछ भी मैनेज नहीं हो सका.इसके बाद खाद तस्करों का मनोबल काफी टूट गया.दूसरी तरफ बलरामपुर थाना के नाम पर खाद तस्करों से रुपये की उगाही करने वाले दलालों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कस दिया है.जिससे दलालों की नींद उड़ गई है.
अब दलाल घबराकर मैदान छोड़ने पर मजबूर हो गए है.लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूर्णिया मोड़ स्तिथ बलरामपुर थानाक्षेत्र के दलाल अब फिर से सक्रिय हो गए है.उन्होंने खाद तस्करों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.सब कुछ मैनेज हो रहा है.थाने वालों से बात भी हो रही है.थाना ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं. थोड़ा स्थिर से रहिये.
मामला जब थोड़ा ठंडा हो जाएगा और ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा तो फिर से काम शुरू कर देना है.गौरतलब है कि दलाल और खाद तस्करों में पुलिस और कृषि विभाग का डर समा गया है.वे भी अभी मौके के इंतजार में ही बैठे हुए है.जिस दिन खाद तस्करों को मौका मिलेगा,वो खाद तस्करी करने से नहीं चूकेंगे.अब देखना ये है कि पुलिस प्रशासन और कृषि विभाग कितना मुस्तैद रहते है.