Purnia: भूमाफिया और दलाल नये एसपी आमिर जावेद के लिये सबसे बड़ी चुनौती…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ बिहार

Purnia, Rajesh Kumar Jha: नये पुलिस अधीक्षक आमिर जावेद के इस्तकबाल के लिये पुलिस महकमा तैयार हो चुका है.जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने थानों को पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त करने में लग गए है. पुलिस लाइन में तैयारियां जोरों पर है.सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कामों में व्यस्त दिख रहे है.बताते चलें की आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के सरकारी आवास सहित सभी ठिकानों में स्पेशल विजिलेंस यूनिट(SVU)की छापेमारी के बाद गृह मंत्रालय ने इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए, 2012 बैच के आमिर जावेद को पूर्णिया का नया पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है.

इनसे पहले ये रेल पुलिस जमालपुर में अपना योगदान दे रहे थे.गौरतलब है कि नये पुलिस अधीक्षक के तौर पर पदभार संभालने के बाद इनके लिये सबसे बड़ी चुनौती होगा भूमाफिया और दलाल.जिनसे निपटने के लिये इनको अपनी एक अलग रणनीति बनानी होगी.अब देखने वाली बात ये होगी कि भूमाफियाओं और दलालों से निपटने में इन्हें कितनी कामयाबी मिलती है.