पूर्णिया : अनियंत्रित कार ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए 60 फीट नीचे रेलवे लाइन पर गिरी

Local news पूर्णियाँ बिहार

पूर्णिया/राजेश कुमार झा। शहर में एक कार का एक्सीडेंट हुआ। इस एक्सीडेंट की चर्चा सोशल मीडिया में बहुत तेजी से वायरल हुआ। वजह थी ये दुर्घटना पूरी तरह फिल्मी स्टाइल में हुई। बताते चलें कि एक काले रंग की कार शहर के गुलाबबाग की तरफ से बायपास सड़क होते हुए बहुत तेजी से चली जा रही थी।

कार में चार दोस्त सवार होकर अपने-अपने घर जा रहे थे। जब कार रेलवे ओवरब्रिज के पास पहुंची तो कार अनियंत्रित होकर ओवरब्रिज की रेलिंग को तोड़ते हुए, हवा में तैरती हुई रेलवे लाइन के बगल में इलेक्ट्रिक खम्भे से टकराती हुई तकरीबन 60 फीट नीचे रेलवे लाइन पर जाकर गिरी। एक्सीडेंट इतनी जबरदस्त थी कि रात के सन्नाटे में रेलवे लाइन के आसपास रहने वालों ने घर से बाहर निकल कर देखने आ गये।

कार इतनी ऊंचाई से गिरी थी कि कार के परखच्चे उड़ गये। आसपास के लोगों ने देखा तो किसी तरह उन लोगों को कार से बाहर निकालकर GMCH भेजकर मुफ्फसिल थाने को खबर कर दी। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने दुर्घटना की सूचना मिलते ही अविलंब घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए GMCH पहुंचकर उन सभी के बारे में जानकारी लेकर उनके परिजनों को खबर की।

GMCH के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज करते हुए चारों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। वहां चारों का इलाज चल रहा है, जिसमें दो की हालत काफी गम्भीर बनी हुई है। मुफ्फसिल थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि कार की स्पीड बहुत अधिक होने की वजह से अनियंत्रित होने की बात लग रही है लेकिन जब तक पूरी जांच नहीं हो जाती है तब तक कुछ भी कहना उचित नहीं है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो लड़के सुभाष नगर के और दो लड़के भवानीपुर प्रखंड के बताए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें…