पूर्णिया/राजेश कुमार झा। 11 अप्रैल को होने वाली रामनवमी शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने आम जनता के लिये रूट चार्ट जारी कर दिया है। बताते चलें कि कल दिनांक 11 अप्रैल को रामनवमी की शोभायात्रा निकलेगी, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन ने आम जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रूट चार्ट जारी कर दिया है।
हालांकि कोशिश यही करें कि कल बहुत जरूरी हो तो ही अपने घरों से बाहर निकलें, क्योंकि कल 11 अप्रेल को 11 बजे दिन के बाद से शहर में शोभायात्रा की झलक दिखने लगेगी। दोपहर बाद शहर के सभी सड़कों पर शोभायात्रा निकलनी शुरू हो जाएगी। जिला प्रशासन ने भी इसके लिये शहर की पूरी ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त कर लिया है। आम लोगों और जरूरतमंदों को तकलीफ न हो इसका भी ध्यान रखा गया है। कोशिश करें कि दोपहर से पहले ही अपना सब जरूरी काम निपटा लें।
यह भी पढ़ें…