पुष्पा दोबारा बनी जिप अध्यक्ष, निशा को मिला उपाध्यक्ष का ताज

बिहार

नवादा/पंकज कुमार सिन्हा। भारी गहमागहमी के बीच सोमवार को नवादा समाहरणालय के सभाकक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद का चुनाव संपन्न कराया गया । जिसमें पूर्व मंत्री राजबल्लभ यादव समर्थित प्रत्याशी पुष्पा देवी ने 14 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी बसंती देवी को हराकर जिला परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर दूसरी बार कब्जा जमा ली है । वही उनके प्रतिद्वंदी बसंती देवी को 11 मत लाकर ही संतोष करना पड़ा ।

उपाध्यक्ष के पद की कांटे की लड़ाई में भाजपा नेता प्रोफ़ेसर सुरेंद्र चौधरी के भभू निशा चौधरी ने पाला बदलकर राजबल्लभ खेमे में शामिल होकर उपाध्यक्ष के उम्मीदवार बन बैठी ।उन्होंने 13 मत लाकर पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष गीता देवी को हराकर उपाध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया । गीता देवी को 12 मत मिले हैं । 25 सदस्यों वाले जिला परिषद के सदन में इस बार सत्ताधारी दल के नेताओं को भारी मुंह की खानी पड़ी है । माना जाए तो जिला परिषद अध्यक्ष- उपाध्यक्ष के चुनाव में जाति -पार्टी सबकी बंधन टूट सी गई । यही वजह है कि दोनों पद पर राजद समर्थित उम्मीदवार ही कायम हुए हैं ।

पूर्व मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के जेल में रहने के कारण उनके भतीजे जिला पार्षद अशोक यादव ने चुनाव की कमान संभाली थी । जो परोक्ष तौर पर अपने चाचा के निर्देशन में अध्यक्ष -उपाध्यक्ष दोनों पद जिताने में कामयाबी हासिल की है । अब देखना है कि इस जीत का असर नवादा के राजनीति पर क्या पड़ पाता है ।अध्यक्ष पुष्पा देवी तथा उपाध्यक्ष निशा चौधरी ने दल बल से ऊपर उठकर जिले के विकास का अपना संकल्प दोहराया है। इतना निश्चित कहा जा सकता है कि जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के चुनाव के परिणाम निश्चित तौर पर नवादा जिले के राजनीति को प्रभावित करेगा ।कई का उदय तो कई का अस्त भी होना निश्चित माना जा रहा है।

यह भी पढ़े ..