KBC खेल कर नवादा लौटे रजत का हुआ भव्य स्वागत, ढोल नगाड़े व आतिशबाजी कर नवादा के लोगों ने किया स्वागत

नवादा बिहार

Nawada, Pankaj Kumar Sinha: नवादा के गढ़ पर शर्मा इलेक्ट्रॉनिक्स के रजत शर्मा ने अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी खेलकर लौटने पर नवादा में लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। रजत अपने पिता उमेश चंद शर्मा के साथ अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी खेलने मुंबई गए थे। शूटिंग के बाद वापस लौटने पर उनका नवादा में भव्य स्वागत हुआ। अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी खेलकर रजत मालामाल हो गए हैं। नवादा पहुंचने पर सबसे पहले भाजपा की प्रदेश मंत्री डॉ पूनम शर्मा ने उनका स्वागत करते हुए गुलदस्ता भेंट किया माला पहनाई और मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इसके उपरांत घर के पास पहुंचते ही लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ रजत का स्वागत किया और जमकर आतिशबाजी की।

इस संबंध में रजत शर्मा ने बताया कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ केबीसी खेल कर अच्छी रकम लेकर लौटा हूं। शो का प्रसारण 14 अक्टूबर को रात्रि 9 बजे से 10:30 बजे तक किया जाएगा। इस शो को देखने के लिए नवादावासी काफी बेताब हैं। घर पहुंचते हैं रजत की दादी और पत्नी के साथ-साथ चाचा चाची भी काफी खुश नजर आए।

रजत के दुकान खाना खजाना के कर्मियों ने भी जमकर आतिशबाजी कर रजत का स्वागत किया तथा फूल मालाओं से लाद दिया। रजत के पिता उमेश चंद शर्मा कहते हैं कि यह मेरे जीवन का सपना पूरा हुआ। मैं भी केबीसी खेलने के लिए लगातार प्रयासरत हूं। परंतु मेरे पुत्र रजत ने यह काम कर गौरवान्वित करने का कार्य किया है। रजत के नवादा लौटने पर नवादा वासी के साथ-साथ मोहल्ले वासी और मित्र भी रजत को काफी बधाई दिया और स्वागत किया।