राम सूरत बोले- Tejashwi असली यादव ही नहीं, धमकाने पर लगे गुंडा एक्ट

ट्रेंडिंग बिहार
 PATNA , बीपी प्रतिनिधि। महागठबंधन की सरकार बनने के बाद पक्ष और विपक्ष एक दूसरे पर हमलावर है। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता रामसूरत राय ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव असली यादव नहीं हैं। बिहार की जनता उन्हें पहचान चुकी है। नित्यानंद राय को धमकी देना महंगा पड़ेगा। नित्यानंद राय किसी की धमकी से डरने वाले नहीं। उन्होंने मांग की कि तेजस्वी यादव पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने चाहिए।

बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व परिसर में पूर्व मंत्री रामसूरत ने कहा, जो लोग समझते हैं नित्यानंद राय को धमका लेंगे वे गलत फहमी में न रहें। नित्यानंद राय को धमकाने वाला खुद समाप्त हो जाएगा।

उन्होंने आरोप लगाया और कहा राजद के लोग वोटबैंक की राजनीति करते हैं। सत्ता में आते ही तेजस्वी बिहार में गुंडागर्दी करना चाहते हैं। बता दें कि तेजस्वी यादव ने एक दिन पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के राजद नेताओं पर सीबीआइ की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा था, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुग्राम में मॉल मामले में मनोहर लाल खट्टर से पूछताछ करें।