रमा देवी का पलटवार, मेरे पति को भी तो ठंडा कर दिया गया था

ट्रेंडिंग पटना बिहार शिवहर

SHEOHAR, Beforeprint : BJP सांसद रमा देवी (Rama Devi) ने लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाया है। रमा देवी ने कहा कि सीएम की कुर्सी के लिए इन लोगों ने मेरे पति को भी ठंडा कर दिया था। गौरतलब है कि उनके बति बृज बिहारी बाबू की हत्या हो गई थी। सांसद ने आरोप लगाया कि कितने ही लोगों को ये लोग ठंडा कर चुके हैं। राजद सिर्फ परिवारवाद करती है। यह बात जनता भी जानती है।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

पिछले दिनों बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने गृह राज्य मंत्री नित्यानंद पर हमला बोलते हुए कहा था कि यह बिहार है यहां ठंडा कर दिया जाता है। दिल्ली वाले भी बचाने नहीं आएंगे। इस पर पलटवार करते हुए शिवहर की भाजपा सांसद रमा देवी ने कहा कि इस तरह ठंडा कितने लोगों को किया जा चुका है। खुद मेरे पति को भी ठंडा कर दिया गया।

रमा देवी ने कहा कि इन्हें डर था कि कही उनके पति बृज बिहारी बाबू मुख्यमंत्री की कुर्सी पर ना बैठ जाए। इसलिए इन लोगों ने मिलकर पति की हत्या करवा दी। गौरतलब है कि लालू यादव सरकार में 13 जून 1998 को पूर्व मंत्री बृज बिहारी की पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश के डॉन श्रीप्रकाश शुक्ला ने एके-47 से भूनकर हत्या कर दी थी।