मोदी कैबिनेट से आरसीपी सिंह देंगे इस्तीफा, प्रधानमंत्री ने दिया संकेत

ट्रेंडिंग बिहार

स्टेट डेस्क/ पटना। बुधवार को जेडीयू नेता और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के राज्‍यसभा सदस्‍य का कार्यकाल पूरा हो रहा है। जेडीयू ने आरसीपी सिंह का इस बार राज्‍यसभा चुनाव से पत्ता काट दिया था। अभी आरसीपी सिंह की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है। वही पीएम नरेंद्र मोदी ने साफ़ कर दिया है कि आरसीपी सिंह कल इस्तीफा देंगे।

सात जुलाई को आरसीपी सिंह राज्‍यसभा सदस्‍य के पद से इस्तीफा दे देंगे। खबरें है कि वे केंद्रीय मंत्री पद से भी इस्तीफा दे देंगे। साथ ही मुख्तार अब्बास नकवी को भी राज्‍यसभा सदस्‍य के पद से इस्तीफा देना होगा।

आरसीपी सिंह से लगातार सवाल किया जा रहा था कि क्या राज्यसभा सदस्य का कार्यकाल पूरा होने के बाद क्या वे केंद्रीय मंत्रिमंडल पद से भी इस्तीफा दे देंगे, लेकिन हर बार आरसीपी सिंह ने चुप्पी साध ली और बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर भी उन्होंने चुप्पी साध ली

यह भी पढ़े..