पश्चिम चम्पारण खनन विभाग के निर्धारित लक्ष्य से अधिक राजस्व की वसूली

बिहार बेतिया

-कोरोना की मार को कोई असर खनन विभाग की राजस्व पर नहीं पड़ा
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। पश्चिम चम्पारण जिला खनन विभाग ने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध रिकॉर्ड तोड़ राजस्व वसूली की है। उपर्युक्त जानकारी प्रणव कुमार प्रभाकर खनिज विकास पदाधिकारी ने पत्रकारों को देते हुए बताया कि वार्षिक लक्ष्य 3629.13 करोड़ रुपए निर्धारित रहा।

जिसके विरुद्ध जिला खनिज विकास विभाग ने 36 करोड़ 95 लाख की राजस्व वसूली कर रिकॉर्ड बनाया है। वार्षिक लक्ष्य के विरुद्ध 101 .84 % है। प्रभाकर ने बताया कि विभागीय निर्देश के आलोक में खनन विकास कार्यालय ने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया है, इसके लिए सभी कर्मियों व पदाधिकारियों को प्रभाकर ने साधुवाद दिया है। उन्होंने बताया कि राजस्व प्राप्ति के लिए विभाग लगातार कार्यरत है।

यह भी पढ़ें…