रेडक्रॉस सोसायटी बेतिया ने बैजुआ अग्निपीड़ितों में राहत सामग्री वितरण किया

बिहार बेतिया

बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी बेतिया ने शुक्रवार को रेड क्रॉस भवन, बेतिया में अग्नि पीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया। सचिव डॉ. जगमोहन कुमार के अनुसार विगत दिनों बैरिया अंचल के बैजुआ वार्ड नं. 10 जगदीशपुर पंचायत के यादव, बदरी यादव, भूलन यादव, विद्यार्थी यादव, लालसा यादव, लंगटू यादव, मुस्मात भगमतिया देवी कुल 07 परिवार के घर जल गए।

रेडक्रॉस आपदा राहत समिति के सह संयोजक लालबाबू प्रसाद, पेट्रन मेम्बर अमर यादव, आजीवन सदस्य बिहारी लाल प्रसाद उर्फ लाल दरोगा महतो, राहुल कुमार, क्षितिज व्यास, स्वयंसेवक इमरान कुरैशी, राम कुमार, कर्मी महेन्द्र चौधरी ने उन्हीं अग्नि पीड़ित परिवार के सदस्यों के बीच राहत सामग्री के रुप में तिरपाल, हाईजीन कीट, शॉल, धोती, बाल्टी, साबुन का वितरण किया। सदस्यों ने कहा कि पीड़ितों की सेवा रेड क्रॉस सोसायटी का उद्देश्य है। सहायता प्राप्त परिवार के सदस्यों ने रेड क्रॉस सोसायटी के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें …

https://beforeprint.in/news/bihar-news/west-champaran-of-bihar-will-become-self-sufficient-due-to-fish-farming/