Sasaram, Arvind Kumar Singh : नवरात्रि दशहरा को लेकर के एसपी ने पुलिस अफसरों को प्रोत्साहित करते हुए पंडालों का निरीक्षण किया। फ्लैग मार्च करते हुए लोगों में विश्वास जताया एवं बइकर्स गश्ती दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एसपी आशीष भारती ने संझौली में सड़कों पर फ्लैग मार्च किया और नोखा में पहुंचकर के स्टेशन रोड में स्थित विशाल पंडाल जिसमें की बुर्ज खलीफा का विशाल पंडाल में पहुंचकर के मां दुर्गा से आशीर्वाद लिया। माथा टेका आयोजक कमेटी से बातचीत की समिति के सदस्यों से पूछ की कोई परेशानी तो नहीं है । बाइककर्स को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शारदीय नवरात्र पूजा को लेकर के एसपी आशीष भारती ने निरीक्षण किया नोखा प्रखंड में स्थिति स्टेशन रोड में स्थित बुर्ज खलीफा के विशाल पंडाल में मां दुर्गा पधार रही है।
जहां पर काफी आकर्षण का केंद्र बना हुआ है ।यहां पर काफी श्रद्धालियो की भीड़ लगती है। जिसको लेकर के एसपी आशीष भारती सोमवार की शाम को स्टेशन रोड स्थित पंडाल पहुंचे। यहां पर के बाइक गश्ती दल को हरी झंडी दिखाकर के रवाना किया। इस मौके पर एसपी आशीष भारती ने कहा कि शारदीय नवरात्र, दशहरा को लेकर के मां दुर्गा के पूजन अर्चन और दर्शकों श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बाइक गस्ती दल के माध्यम से पुलिस निगरानी करेगी। जहां पर अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जाएगी। यह बाइकर्स शहर के और ग्रामीण क्षेत्रों में गली गुच्चो और जहां की गाड़ी नहीं जा सकती है वहां पर भी जा सकती है। इसलिए इस बाइक गश्ती दल को रवाना किया जा रहा है।
यह जो जिले में सभी जगहों पर ही जाएगी। इस मौके पर एसपी ने कहा कि सभी जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल रखी गई है। वहीं गश्ती दल के माध्यम से असामाजिक तत्वों पर निगाह रखी जाएगी। इसके लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है ।इस मौके पर नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी अमित कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार, थानाध्यक्ष राजेश कुमार ,शैलेंद्र कुमार, मास्टर कृषि विभाग कृषि समन्वयक अशोक कुमार, श्रीकांत कुमार पूजा कमेटी के विनोद कुमार देवेंद्र कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।