अवधेश कुमार शर्मा/बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के 37000 हैण्ड पंप (चापाकल) में 2846 खराब हैं। उपर्युक्त आंकड़ा जिला प्रशासन ने उपलब्ध कराया है। लोक स्वास्थ्य प्रमंडल बेतिया के पूर्व में लगाए (स्थापित) चापाकलों (हैण्डपंप) के खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत को जिला प्रशासन ने कमर कस लिया।
इसके लिए 22 फरवरी 2022 को समीक्षा बैठक में कुंदन कुमार डीएम ने कार्यपालक अभियंता को निदेशित किया। तदुपरांत पीएचईडी विभाग ने पश्चिम चम्पारण में खराब चापाकलों को चिन्हित करने का कार्य कराया। इसी क्रम में अनुसूचित जाति/जनजाति टोलों में अकार्यरत/निष्क्रिय चापाकलों की मरम्मत को सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें जिला में कुल-2846 चापाकल खराब/निष्क्रिय पाये गये।
खराब/निष्क्रिय पाये गये चापाकलों की मरम्मत को लेकर समाहरणालय परिसर से पीएचईडी के चापाकल मरम्मत दल को जिलाधिकारी कुंदन कुमार व अपर समाहर्ता नंदकिशोर साह, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा व कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी को निदेश दिया कि युद्धस्तर पर अनुसूचित जाति/जनजाति टोलों में कहरब/निष्क्रिय पड़े चापाकलों की मरम्मत सुनिश्चित कराएं।
इसके अतिरिक्त जिला के अन्य स्थलों पर खराब पड़े चापाकलों की मरम्मत भी तुरंत कराएं। जिला पदाधिकारी ने कहा कि गर्मी जिलावासियों को किसी भी सूरत में पानी की किल्लत नहीं हो, इसका विशेष ध्यान रखें। सारी व्यवस्थाएं अद्यतन रखते हुए, नल-जल योजना अंतर्गत के लाभुकों को प्रत्येक स्थिति में पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। जिन स्थलों पर नल का जल नहीं पहुंचता हो एवं चापाकलों में पानी की कमी हो गयी हो, वहां आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा पेयजल संकट से निपटने को निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार टैंकरों के माध्यम से पेयजल पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं।
कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि जिला के सभी 18 प्रखंड में चापाकल मरम्मत दल पहुंच कर खराब चापाकलों की मरम्मति का कार्य करेंगे। चापाकल दल में 01 मिस्त्री सहित 02 खलासी है। चापाकल दल को पलंजर, कनेक्टिंग रड, वासर, नट-बोल्ट, बेस प्लेट, हैंडिल पर्याप्त संख्या में उपलब्ध कराया गया है। खराब चापाकलों की मरम्मत तथा नल-जल से संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए जिला प्रशासन ने ठोस कदम उठाया है।
यह भी पढ़ें…
जिलास्तर पर संचालित निदान कॉल सेन्टर का लैंडलाइन नंबर एवं व्हाट्एस नंबर है क्रियाशील है। कॉमन लैंडलाइन नंबर-06254-242199 एवं व्हाट्सएप नंबर 6204083522 तथा पीएचईडी के कंट्रोल रूम नंबर 06254-295195 एवं कनीय अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बेतिया के मोबाईल नंबर 9931649350 पर जिलावासी उपर्युक्त चापाकल, नल-जल से संबंधित शिकायत एवं सुझाव दर्ज करा सकते हैं। दर्ज शिकायतों एवं सुझावों पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी। उपर्युक्त जानकारी जिला सूचना व जन सम्पर्क कार्यालय बेतिया पश्चिम चम्पारण ने दी।