प्रतियोगिता परीक्षा के तैयारी का मूल मंत्र रिपीटेशन है, कंफ्यूजन दूर करें : डीएम

बिहार मोतिहारी

मोतिहारी/राजन द्विवेदी। गांधी संग्रहालय के प्रांगण में जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की उपस्थिति में आज जिले भर के प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए विषय विशेषज्ञों एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के दिशा निर्देशन कार्यक्रम ” प्रयास” सफल रहा। जिलाधिकारी ने “प्रयास” के टीम के सभी विशेषज्ञों को बधाई दी। उन्होंने छात्रों के मनोबल को बढ़ाते हुए कहा कि पढ़ाई का तरीका बदल रहा है। नये हौसले के साथ प्रतियोगिता परीक्षा की पूरी तैयारी करें।

कहा कि मूल मंत्र रिपीटेशन है, कंफ्यूजन को दूर करें। दिल खोलकर परीक्षा की तैयारी करें। पढ़ाई के जज़्बे को बनाए रखें। कहा कि आप लोगों की सुविधा के लिए ऑनलाइन क्लासेज की भी तैयारी की जा रही है। जिले भर के ग्रामीण क्षेत्रों के जरूरतमंद छात्रों को इससे बहुत फायदा मिल रहा है। अनुभवी लोगों के द्वारा शिक्षा प्रदान की जा रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा छात्र प्रतियोगिता में सफल हो कर अपने सपने साकार कर सकें।

इस दौरान छात्रों ने बेसिक तैयारियों से संदर्भित प्रश्न भी पूछे तो मौजूद विषय विशेषज्ञों ने उसका समाधान बताया। बता दें कि मोतिहारी शहर के छात्रों का एक बड़ा तबका साधनों के आभाव में शहर के विभिन्न मैदानों और परिसरों में बैठ कर एक दूसरे से विमर्श के माध्यम से अपनी प्रतियोगी तैयारियों को साझा करते हैं। प्रश्नों के सेट का भावन करते हैं और सफलता भी प्राप्त करते रहे हैं।

उनकी इन तैयारियों के स्थान होते हैं गांधी मैदान, एम. एस.कॉलेज मैदान, जिला परिषद परिसर, जिला स्कूल मैदान और नरसिंह बाबा परिसर तथा अन्य ऐसे स्थान। इसी क्रम में संवेदनशील और समाजोन्मुख प्रतिभा के धनी युवा जिलाधिकारी की नजर जब इन अध्ययनरत छात्रों के समूह पर पड़ी तो उन्होंने सोचा कि क्यों न प्रशासन और विषय विशेषज्ञों की एक ऐसी टीम बनाई जाय जो इन छात्रों तक पहुंच कर इनकी मुश्किलों को आसान कर दें।

इसी सोच की सुंदर परिणति “प्रयास” के रूप में गठित कर एडीएम सुधीर कुमार के नेतृत्व में विषय विशेषज्ञों की टीम बनाई। जिसके कई सोपानों की यात्रा गांधी मैदान से लेकर मुंशी सिंह महाविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण तक कार्य रूप में परिणत हो चुकी है और छात्र समूहों द्वारा इसका स्वागत भी किया जा रहा है। वहीं आज इस अवसर पर भी एडीएम श्री कुमार के नेतृत्व में विषय विशेषज्ञों की एक टीम ने छात्रों को बीपीएससी, एसएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से संदर्भित टिप्स दिए।

स्वयं एडीएम सुधीर कुमार ने उपस्थित छात्रों की विभिन्न जिज्ञासाओं का सकारात्मक समाधान प्रस्तुत कर उनका मार्गदर्शन किया। छात्रों को संबोधित करने वाले विषय विशेषज्ञों में महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के बायोटेक के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ.शशिकांत राय,ज्ञमुंशी सिंह महाविद्यालय के अर्थशास्त विभाग के प्रो.अमरजीत कुमार चौबे,भौतिकी विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर लेफ्टिनेंट(डा.)नरेंद्र सिंह,गणित विभाग के डॉ.नीतेश कुमार ने बारी बारी से छात्रों की समस्याओं का बौद्धिक समाधान किया।

मुंशी सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.)अरुण कुमार ने भी उपस्थित प्रशासनिक पदाधिकारी सहित विषय विशेषज्ञों और छात्रों का स्वागत करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि अभाव में जीवन संघर्ष करने वाले लोगों ने ही इतिहास के स्वर्णिम पृष्ठों का निर्माण किया है। बस जरूरत यह है कि आप अपने संकल्प और आत्मविश्वास को दृढ़ करें तो सफलता आपके कदम चूमेगी।

बताया कि चंपारण के प्रतियोगी छात्रों के लिए “प्रयास” द्वारा किया गया प्रयास सफलता के नूतन मानदंडों का पाथेय बनेगा। मौके पर जिला समादेष्टा मोतिहारी, डॉक्टर अशोक कुमार एवं सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारी, धीरज कुमार भी छात्रों को विशेष रुप से प्रतियोगिता की तैयारी में सहयोग कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें…