मुजफ्फरपुर/ब्रह्मानन्द ठाकुर। बिहार विधान परिषद चुनाव शांतिपूर्ण ,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो इस बाबत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक संजय कुमार अग्रवाल ने आज विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इस बैठक में विभिन्न कोषांगों के द्वारा उक्त निर्वाचन के मद्देनजर अब तक की गई तैयारियों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा भी की गई। बैठक में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों एवं चुनाव लड़ रहे अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण,पारदर्शी एवं भयमुक्त वातावरण में निर्वाचन में आपका सहयोग अपेक्षित है।
प्रेक्षक ने स्पष्ट रूप से कहा कि पारदर्शी रूप से निर्वाचन संपन्न कराना हमारा प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होने कहा कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में सभी 17 बूथों पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की जाएगी। शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की दिशा में सभी प्राथमिक तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि उक्त निर्वाचन भयमुक्त वातावरण में हो इस बाबत सख्त निर्देश जिला प्रशासन को दिए गए हैं। किसी किसी भी तरह की चूक या लापरवाही पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि काउंटिंग को लेकर भी उनका प्रशिक्षण कराया जाएगा।
किसी भी तरह की समस्या या कठिनाई होने पर वे स्वयं संपर्क कर सकते हैं। वही विभिन्न दलों के प्रतिनिधियों एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के सुझाव को भी उन्होंने नोट भी किया। विधान बिहार विधान परिषद स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन को लेकर प्रेक्षक संजय कुमार अग्रवाल के द्वारा सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई।बैठक में अभी तक की गई तैयारियों की अद्धतन स्थिति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी नोडल पदाधिकारियों से तैयारियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि 31 मार्च तक उक्त चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की दिशा में सभी आवश्यक तैयारियां मुकम्मल हो जानी चाहिए।
इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। बैठक में उन्होंने सामग्री कोषांग द्वारा दिए जाने वाले सामग्रियों को बैठक में ही मंगवा कर देखा साथ ही मत पेटिकाओं को भी मंगा कर देखा। ब्रज गृह सीलिंग, विधि व्यवस्था कोषांग के तहत सुरक्षा का मुकम्मल इंतजामात, कार्मिकों की प्रतिनियुक्ति एवं उनके प्रशिक्षण के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आदर्श आचार संहिता को लेकर कहा कि निर्वाचन आयोग के गाइड लाइन का अक्षरशः पालन हो और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध पूरी सख्ती बरती जाए।
बैठक में जानकारी दी गई कि 19 पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, 22 पीठासीन ऑफिसर, 24, मतदान अधिकारी प्रथम , मतदान अधिकारी द्वितीय 23, तृतीय मतदान अधिकारी 27 एवं 24 माइक्रो ऑब्ज़र्वर प्रतिनियुक्त किये गए है। उप निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि बिहार विधान परिषद के मुजफ्फरपुर स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन के लिए तैयार की गई मतदान केंद्रों की सूची भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित की गई है। और निर्देशानुसार अनुमोदित मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन भी किया जा चुका है। बैठक में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी के साथ सभी कोषांगों के नोडल एवं वरीय अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें…