RJD विधायक रीतलाल यादव के भाई ने दी इंस्पेक्टर को धमकी, पढ़ें क्या है पूरा मामला

पटना बिहार

State Desk : बिहार में आरजेडी के विधायक रीतलाल यादव के भाई पर जान से मारने का गंभीर आरोप लगा है. इस मामले में राजधानी पटना के कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पूरा मामला पटना के जिले के खनन विभाग का है.

पीड़ित खनन विभाग के इंस्पेक्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि उन्होंने अवैध बालू ओवर लोड ढोने के आरोप में एक ट्रक को फाइन किया था. इससे नाराज कुछ लोग खनन विभाग के कार्यालय पहुंच गए. जिला कार्यालय से नंबर लिया और वहीं से फोन पर जान से मारने की धमकी देने लगे. धमकी देने वालों ने खुद को आरजेडी के बाहुबली विधायक रीतलाल का नाम लिया. कहा गया कि वो रीतलाल यादव के भाई हैं. रीतलाल का नाम सुनते ही सभी डर गए. इसके बाद कोतवाली थाने में बीते मंगलवार को शिकायत दर्ज कराई है.

दिए गए आवेदन में यह भी कहा गया है कि कार्यालय में उपस्थित लिपिक एवं सहयोगी कर्मी और होमगार्ड के जवानों के साथ गाली-गलौज की गई. जान से मारने की धमकी के अलावा सरकारी गाड़ी पर हाईवा चढ़ाने की धमकी, रास्ते में गोली मारने और देख लेने तक की धमकी दी गई. यह भी कहा गया कि प्रशासन, थाना प्रभारी, आरक्षी अधीक्षक, समाहर्त्ता कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं. लिपिक द्वारा दिए गए कागजात को हाथ से छीनकर, फाड़कर मुंह पर फेंक दिया गया.

इधर, इस मामले में आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव कहा कि कोई भी कानून से बच नहीं सकता है. चाहे कोई रसूखदार हो या फिर आम व्यक्ति. कहीं किसी को डरने की जरूरत नहीं है. जो भी गलत करेगा उस पर कार्रवाई की जाएगी.