राजद को हुआ गलती का अहसास, मृत्युंजय तिवारी को फिर से बनाया प्रवक्ता

trending ट्रेंडिंग पटना बिहार

पटना, शिवा नंद गिरी। आखिरकार बिहार राजद को अपनी गलती का अहसास हुआ और उसने प्रवक्ता पद से हटाए गए मृत्युंजय तिवारी को फिर से प्रवक्ता बना दिया है। राजद के प्रवक्ताओं के पैनल को प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के आदेश पर शुक्रवार को पुनः बहाल कर दिया गया. इस नए पैनल में दो विधायकों समेत आठ लोगों को जगह दी गई है.

हालांकि सबसे हैरान करने वाली बात यह थी कि आरजेडी प्रवक्ताओं की जो पहली लिस्ट जारी हुई थी. उसमें मृत्युंजय तिवारी का नाम शामिल नहीं था. हालांकि आरजेडी ने अपनी भूल सुधारते हुए 24 घंटे के भीतर ही मृत्युंजय तिवारी को प्रवक्ता नियुक्त कर दिया है. आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लेटर जारी करते हुए लिखा है कि निदेशानुसार अधिसूचित किया जाता है कि मृत्युंजय तिवारी को बिहार प्रदेश आरजेडी का तत्काल प्रभाव से प्रवक्ता मनोनीत किया जाता है.

आरजेडी प्रवक्ताओं की लिस्ट

  1. विधायक भाई बिरेन्द्र
  2. पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव
  3. एजाज अहमद
  4. पूर्व विधायक इज्या यादव
  5. रितु जायसवाल
  6. पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा
  7. चितरंजन गगन
  8. विधायक सतीश कुमार दास
  9. मृत्युंजय तिवारी

इससे पहले शुक्रवार को आरजेडी की ओर प्रदेश प्रवक्ताओं की पहली लिस्ट जारी हुई थी. जिसमें दो विधायकों समेत आठ लोगों को जगह दी गई है. प्रवक्ताओं के नए लिस्ट में सबसे ऊपर मनेर के विधायक भाई वीरेन्द्र का नाम है. इसके बाद पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव का नाम शामिल है. इसके अलावा सूची में पूर्व विधायक एज्या यादव, पूर्व विधायक ऋषि मिश्रा, विधायक सतीश कुमार दास‌, एजाज अहमद, ऋतु जायसवाल और चितरंजन गगन को भी आरजेडी का प्रदेश प्रवक्ता मनोनीत किया गया है. प्रवक्ताओं के इस नए पैनल में ऋषि मिश्रा और सतीश कुमार दास‌ नए प्रवक्ता नियुक्त किये गये हैं. दरअसल जिस दिन आरजेडी ने अपने प्रवक्ताओं के पैनल को रद्द किया था उस दिन से सिर्फ तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह आधिकारिक बयान दे रहे थे.

गौरतलब है कि बिहार की बदली हुई राजनीति में बयानबाजी का दौर लगातार जारी है. बीजेपी की तरफ से महागठबंधन सरकार पर ताबड़तोड़ हमला किया जा रहा है. जिसको देखते हुए आरजेडी ने एक बार फिर अपने प्रवक्ताओं का पैनल बहाल कर दिया है.