स्टेट डेस्क/पटना। राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने मंत्री जीवेश मिश्रा के बयान पर पलटवार किया है। 90 में गुंड्डे लोग लोकसभा में चले गए विधानसभा में चले गए, यह लोग कहते है। सिद्दीकी जी गुण्डा है, रघुबंस प्रसाद गुण्डा थे। अफ़सोस नीतीश भी इसी दौर में लोकसभा में गए इसी सारे दौर में भाजपा के अध्यक्ष के पिता भी राजद में आए क्या वह गुंड्डे थे। नीतीश के नव रत्न में शामिल लोग ही इनके सरकार के साथ थे। लालू जी के शासन में कोई था जो इनके सामने तस्वीर में आए। शहाबुद्दीन तो 90 के पहले भी निर्दलीय विधायक बन गए थे उसे जनता ने पहले ही चुन लिया था लेकिन 90 के जिस दौर के नेताओं को यह लोग गुण्डा बता रहे।
हमारे यहाँ से ही कई नेताओं को लेकर अपने यहाँ रखे हमारे यहाँ गुण्डा थे और तुम ले जाकर अपने यहाँ मंत्री बनाते थे। 90 के दशक में एक अद्भुत सरकार राजद ने दिया। लालू यादव से यह भूल हो सकती है की जिसे सदियों से लोग जिनको अछूत समझते थे उसे लालू जी मंत्री बनाने थे। जीवेश मिश्रा आप पैसे के बल पर मंत्री बने गए हो और लालू जी के पाप को देख रहे है। लालू जी के पूजा पाठ कराने की बात कर रहे हो, लालू जी की पूजा मानवता है। लालू जी धर्म को उढंग नहीं बने बल्कि उस की आस्था रखते थे।
लालू यादव को जो लोग भूरा बाल साफ करने का बात करते यही उसी लालू यादव के सरकार में 15 ऐसे नेता थे जो मंत्री बने थे। तेजस्वी ने जिस तरह से सभी जाति के नेताओं को एकजुट किया इस से बीजेपी के लोग घबरा गए है। बिहार में एक नया नेता बना है तेजस्वी यादव को समाज को एक साथ जोड़ने का काम किया। Atoz लालू जी ने कहा लेकिन गरीबों को नहीं छोड़े कर्पूरी जी भी यही करते थे। हम नीतीश को चुनौती देते है की हम से कही भी डिबेट कर लो। हमरा राष्ट्रवाद वही है जिसमे सब धर्म का सम्मान होता है।
यह भी पढ़े..