राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ी, पटना के पारस अस्पताल में भर्ती

पटना बिहार

पटना, बीपी प्रतिनिधि। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। बता दे कि घर की सीढ़ी से गिरने के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की तबीयत बिगड़ गई है। शनिवार देर रात सीढ़ी से गिरने के बाद उनके दाहिने कंधे की हड्डी टूट गई और कमर में भी चोट आई है। रविवार को तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उन्हें एक माह पूरी तरह आराम करने की सलाह दी है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात लालू प्रसाद अपने कमरे से बाहर निकल रहे थे। उसी समय सीढ़ी पर पैर फिसल गया और वे गिर गए। उन्हें उठाकर बिछावन पर लिटाया गया। रात में ही डॉक्टर को दिखाया गया। तत्काल दवा देकर उन्हें राहत पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन सुबह होते-होते उनकी परेशानी बढ़ गई। इसके बाद उनकी जांच कराई गई। एमआरआई भी कराई गई। जांच में कंधा टूटने की रिपोर्ट आई। इसके बाद उन्हें आराम करने की सलाह दी गई। लालू प्रसाद पहले से ही कई गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं।

बता दें कि सीबीआई कोर्ट ने 14 जून को लालू प्रसाद का पासपोर्ट वापस कर दिया था, क्योंकि राजद प्रमुख ने सिंगापुर में अपनी किडनी ट्रांसप्लांट कराने की इच्छा जाहिर की थी। बताया जाता है कि वह पिछले 1 साल से सिंगापुर के डॉक्टर के संपर्क में हैं। पिछले साल नवंबर में भी इस बात की चर्चा हुई थी कि वे सिंगापुर में अपना किडनी ट्रांसप्लांट करा सकते हैं।