बीपी डेस्क। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। रविवार को लालू प्रसाद क्रिटिकल केयर यूनिट (सीसीयू) से कमरे में शिफ्ट हो गए हैं। लालू यादव की सेहत में सुधार के बीच उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने दिल्ली एम्स पर श्रीमद्भगवत गीता पाठ करने और सुनने से रोकने का आरोप लगाया है।
बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने ट्वीट करके आरोप लगाया, ‘पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवत गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया, जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है……गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव एम्स में इलाज के लिए भर्ती हैं। लगातार उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है. तेजस्वी यादव, मीसा भारती लगातार अपडेट भी दे रही हैं। दुआ करने वालों के प्रति आभार भी जताया है. इस बीच तेज प्रताप ने यह ट्वीट कर एक बड़ी जानकारी दी है। हालांकि इस पर खबर लिखे जाने तक एम्स की ओर से किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।