राजद के सौरभ कुमार ने निकटम प्रतिद्वंद्वी अफाक अहमद कोंग्रेस को 530 मत से पराजित किया

बिहार बेतिया

-एनडीए प्रत्याशी राजेश राम को केवल 815 मत से संतोष करना पड़ा
बेतिया/अवधेश कुमार शर्मा। राजद के सौरभ कुमार 2160 मत प्राप्त हुए, कांग्रेस के अफ़ाक़ अहमद को 1630 मत प्राप्त हुए, जदयू प्रत्याशी राजेश राम को 815 मत प्राप्त हुए, निर्दलीय रहमत को 344 मत, अजय कुमार राव को 37, अमित कुमार राय को 19 मत,सिपाही राय को 16 मत और निर्दलीय राजेश राम 13 मत मिल सके।

इस प्रकार राजेश राम को विधान परिषद की सीट गंवानी पड़ गयी। अब देखना यह है कि लगभग अधिकांश पार्टी के भीतरघात का लाभ उठाने वाले ई.सौरभ कुमार उनकी आकांक्षाओं पर कितना खरा उतरते हैं।

google.com, pub-3161711413977012, DIRECT, f08c47fec0942fa0

यह भी पढ़ें…