चलती ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट, चोरी करने वाले गिरोह का खुलासा, सात गिरफ्तार

बिहार

जमालपुर,मुंगेर/बीपी प्रतिनिधि। चलती ट्रेन में यात्रियों के साथ लूटपाट और सामानों की चोरी करने वाले गिरोह को सोमवार की देर रात गिरफ्तार किया गया। जिसमें गिरोह के सरगना सहित सात अपराधियों को चोरी करने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। इस मामले में रेल थानाध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि कई दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि बरियारपुर के रतनपुर स्टेशन पर ट्रेन में चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय है। सुचना मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ और रेल सीआइबी की संयुक्त टीम बना कर छापेमारी की गई।

इस छापेमारी में गिरोह के सरगना उमेश सिंह उर्फ हपुआ सहित छत्तीश कुमार, रंजीत कुमार, सुमन कुमार, संतोष मंडल, जयजय कुमार और लाखू मंडल को गिरफ्तार किया गया। ट्रेन में यात्रियों के सामानों की चोरी, महिलाओं के गले से सोना का चैन काटने, ब्रीफकेस काट कर चोरी करने, यात्रियों का पर्स, पॉकेटमारी करने में इस्तेमाल होने वाला ब्लेट, कटर, मास्टर चाबी बरामद किया गया है। वहीं इनलोगों के पास से सात मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है। चोरी करने वाले गैंग का सरगना उमेश कुमार सिंह उर्फ हपुआ टीम को लीड करता था।

जिसके इशारे पर रतनपुर से जमालपुर, धरहरा तक आने जाने वाली ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता था। वहीं सोमवार को हुई छापेमारी के दौरान टीम को काफी मशक्कत करनी पड़ी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर मुकेश कुमार सेफ्ट ने बताया कि जॉइंट आपरेशन में जीआरपी, सीआईबी और आरपीएफ ने सुचना मिलते ही टीम तैयार की। सोमवार की देर रात टीम ने काफी गुप्त रखते हुए कार्रवाई की थी। गिरफ्तार गैंग से पूछताछ के बाद इनकी गैंग में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रणनीति बनाई जा रही है। जल्द ही और अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी। 

यह भी पढ़ें…