तेजस्‍वी यादव के मामले में फैसला आते ही Sushil Modi पर भड़की Rohini Acharya, बोली – जेल भेजने का सपना देख रहे थे

ट्रेंडिंग बिहार

Patna, Beforeprint : बिहार सरकार के उप मुख्‍यमंत्री Tejashwi Yadav आज दिल्‍ली की सीबीआई कोर्ट में पेश हुए। IRCTC Scam से जुड़े मामले में जैसे ही कोर्ट ने तेजस्‍वी यादव को लेकर अपना फैसला सुनाया। फैसला आने के बाद उनकी बहन Rohini Acharya भाजपा नेता Sushil Modi पर भड़क उठीं।

रोहिणी आचार्य ने मंगलवार की सुबह ताबड़तोड़ ट्वीट कर भाजपा पर हमला किया। रोहिणी आचार्य ने कहा कि देश के गद्दार लालू प्रसाद यादव की लोकप्रियता और तेजस्‍वी यादव के कीर्तिमान से दुखी हैं। रोहिणी आचार्य ने लिखा कि सुशील मोदी को आज नींद नहीं आएगी। उन्‍होंने सुशील मोदी के बारे में कहा कि वे तेजस्‍वी यादव को जेल भेजने का सपना देख रहे थे। रोहिणी ने आगे लिखा कि जिस किसी ने भी आम जनता के दिलों पर हुकूमत किया है, दलालों और गद्दारों की टोली उसे परेशान करने में जुटी रही है।

इस बात का गवाह इतिहास है कि उसके दामन में दाग लगाने का षड्यंत्र किया गया है। लेकिन, जनता जनार्दन की दुआओं में ऐसी शक्ति है कि बीजेपी के लाख षड्यंत्र के बावजूद भी जीत हमारी होती है। आपको बता दें कि आइआरसीटीसी घोटाले में सीबीआइ ने तेजस्‍वी यादव की जमानत रद करने के लिए गुहार लगाई थी।