रोहतास में 2 घंटे 5 मिनट रुकेंगे मुख्यमंत्री सासाराम

रोहतास

अरविंद कुमार सिंह : रोहतास जिले में समाधान यात्रा को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री 2 घंटे 5 मिनट रुकेंगे। मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने स्थल बदलने के साथ ही 13 फरवरी को कार्यक्रम फाइनल कर दिया गया है।पूर्व में बिक्रमगज अनुमंडल के नोनहर एव समीक्षा बैठक संझौली में रखी गई थी। लेकिन अब यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय के सटे बैजला के पास हो गया है। मुख्यमंत्री 13 जनवरी को 11 बजे मोकर में गर्ल हॉस्टल में छात्राओं के साथ संवाद करेंगे।

ओबीसी छात्रावास निर्मित भवन के साथ ही जल जीवन हरियाली अभियान पर नवनिर्मित तलाब पर बनाए गए पार्क लोग का भी उद्घाटन करेंगे। यह मनरेगा से निर्माण किया गया है। पौधारोपण भी किया गया है। इसी पंचायत में सेमरा विद्यालय परिसर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए जाने वाले स्टॉल का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वहां से सड़क मार्ग से सीधे कलेक्ट्रेट स्थित पहुंचेंगे जहां पर अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।

इसमें पथ निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, ग्रामीण विकास विभाग, उद्योग विभाग, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्याण विभाग, सहित कई विभागों की समीक्षा करेंगे। वहां से से फजल गज स्टेडियम पहुंचेंगे जहां पर के औरंगाबाद के लिए रवाना हो जाएंगे। पूरे कार्यक्रम 13 फरवरी सोमवार को रखी गई। है कार्यक्रम में जिला में 11 बजे से एक बजे तक रहेंगे और 1.10 में औरंगाबाद के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।