रोहतास : वीरता पदक अलंकरण समारोह में सीआरपीएफ जवान अंजनी कुमार पांडेय को मिला राष्ट्रीय पुलिस वीरता पदक

रोहतास

सासाराम/अरविंद कुमार सिंह। सीआरपीएफ के 83वें स्थापना दिवस के अवसर पर वीरता पदक अलंकरण समारोह में रोहतास के कोचस प्रखंड के बलथरी गांव के निवासी धनंजय कुमार पांडेय के पुत्र सीआरपीएफ जवान अंजनी कुमार पांडेय को राष्ट्रीय पुलिस वीरता पदक प्रदान किया गया।

24 अप्रैल 2017 को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में द्रोणापाल जगरगोंडा एक्सप्रेस वे पर सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों की सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ की 74वीं वाहिनी टुकड़ी पर बुरकापाल गांव के नजदीक माओवादियों ने घात लगाकर हमला कर दिया था। अचानक हुए इस भीषण गोलीबारी में टुकड़ी कमांडर निरीक्षक रघुवीर सिंह और सिपाही अभय मिश्रा माओवादियों के हमले का मुंहतोड़ जवाब देते हुए शहीद हो गए।

इस अभियान में जवान अंजनी कुमार पांडेय ने अतुलनीय वीरता का प्रदर्शन किया एवं अभियान दल द्वारा दो माओवादियों को मार गिराया गया। इनके द्वारा प्रदर्शित अदम्य साहस और उच्च कोटि की बहादुरी हेतु इन्हें वीरता के पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है। बलथरी गांव में खुशी का माहौल है। शशिभूषण मिश्रा, नेहा नुपुर, मेधा माधवी, गोलू, रौशन आदि ने बधाई दी है। विदित हो कि उक्त सम्मान समारोह शौर्य ऑफिसर्स इंस्टीट्यूट वसंत कुंज, नई दिल्ली में आयोजित हुआ। मौके पर सीआरपीएफ जवान की पत्नी प्रीति पुतुल भी मौजूद रही।